कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में संचालित कोरोना डेडीकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल से 3 साल की बच्ची को डिस्चार्ज किया गया है. बच्ची की मां ने ममता दिखाते हुए उसी के साथ अस्पताल में रही थी. हालांकि वह कोरोना संक्रमित नहीं थी. ऐसे में अस्पताल में बच्ची की देखरेख के लिए रहना चाहती थी. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन से उन्होंने आग्रह किया था.
अस्पताल प्रबंधन में अंडरटेकिंग लेते हुए पॉजिटिव आई बच्ची के साथ रहने दिया था. दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शनिवार को 3 साल की बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं उसकी मां की भी जांच की गई है. मां भी नेगेटिव आई है. बच्ची के साथ अस्पताल में उसकी देखरेख करने के लिए रही मां और पूरा परिवार भी काफी खुश नजर आ रहा है.
124 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी
इस बच्ची के अलावा तीन अन्य मरीज भी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इस प्रकार अब तक मेडिकल कॉलेज कोटा के डेडीकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल से 124 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.
233 केस आ चुके हैं सामने
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कोटा जिले में 233 हो गई है. इनमें एक केस शनिवार सुबह सामने आया था. पॉजिटिव महिला पहले होमगार्ड का कार्य करती थी. लेकिन बीते चार-पांच सालों से कुछ नहीं कर रही है. जबकि उसका एक बेटा सब्जी मंडी में काम करता है.