ETV Bharat / city

कोटा: यातायात पुलिस कंट्रोल रूम पर कोरोना संकट, आशा सहयोगिनी आई पॉजिटिव

कोटा जिले के ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार को हड़कंप मच गया. बुधवार को एक आशा सहयोगिनी कंट्रोल रूम आई थी, जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, इनके साथ काम करने वाली 10 से अधिक आशा सहयोगिनियों की स्क्रीनिंग की गई. स्क्रीनिंग के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. साथ ही पूरे ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.

कोटा न्यूज, covid 19
यातायात पुलिस कंट्रोल रूम पर कोरोना संकट
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 3:35 PM IST

कोटा. शहर पुलिस के यातायात कंट्रोल रूम पर कोरोना का संकट छा गया है. यहां पर आई हुई एक आशा सहयोगिनी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है. ऐसे में उसके बाद से ही पुलिस कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया है.

यातायात पुलिस कंट्रोल रूम पर कोरोना संकट

बता दें कि यह आशा सहयोगिनी स्क्रीनिंग टीम में शामिल थी, जो बुधवार सुबह कंट्रोल रूम पर भी आई थी. ऐसे में उसके साथ काम करने वाली करीब 10 से अधिक आशा सहयोगिनियों को स्क्रीनिंग के लिए दोबारा कंट्रोल रूम लाया गया, जहां पर उनकी स्क्रीनिंग की गई. स्क्रीनिंग के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. साथ ही पूरे ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.

पढ़ें- Corona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें

फिलहाल, इस पूरे परिसर को सीज कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. साथ ही किसी को भी बाहर नहीं आने दिया जा रहा है. परिसर में खड़े हुए वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

कोटा न्यूज, covid 19
आशा सहयोगिनी आई पॉजिटिव

बता दें कि कंट्रोल रूम के अंदर ही कोटा ग्रामीण पुलिस का भी उपाधीक्षक कार्यालय संचालित होता है. ऐसे में वहां पर मौजूद स्टाफ और पुलिस कंट्रोल रूम के स्टाफ की भी स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए टीमें ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंच गई है. फिलहाल इस संबंध में कोई भी अधिकारी कोई जानकारी देने से बच रहा है, लेकिन पूरे ट्रैफिक कंट्रोल रूम में हलचल जारी है. ट्रैफिक कंट्रोल रूम के बाहर किसी भी वाहन को रुकने नहीं दिया जा रहा है.

कोटा. शहर पुलिस के यातायात कंट्रोल रूम पर कोरोना का संकट छा गया है. यहां पर आई हुई एक आशा सहयोगिनी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है. ऐसे में उसके बाद से ही पुलिस कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया है.

यातायात पुलिस कंट्रोल रूम पर कोरोना संकट

बता दें कि यह आशा सहयोगिनी स्क्रीनिंग टीम में शामिल थी, जो बुधवार सुबह कंट्रोल रूम पर भी आई थी. ऐसे में उसके साथ काम करने वाली करीब 10 से अधिक आशा सहयोगिनियों को स्क्रीनिंग के लिए दोबारा कंट्रोल रूम लाया गया, जहां पर उनकी स्क्रीनिंग की गई. स्क्रीनिंग के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. साथ ही पूरे ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.

पढ़ें- Corona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें

फिलहाल, इस पूरे परिसर को सीज कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. साथ ही किसी को भी बाहर नहीं आने दिया जा रहा है. परिसर में खड़े हुए वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

कोटा न्यूज, covid 19
आशा सहयोगिनी आई पॉजिटिव

बता दें कि कंट्रोल रूम के अंदर ही कोटा ग्रामीण पुलिस का भी उपाधीक्षक कार्यालय संचालित होता है. ऐसे में वहां पर मौजूद स्टाफ और पुलिस कंट्रोल रूम के स्टाफ की भी स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए टीमें ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंच गई है. फिलहाल इस संबंध में कोई भी अधिकारी कोई जानकारी देने से बच रहा है, लेकिन पूरे ट्रैफिक कंट्रोल रूम में हलचल जारी है. ट्रैफिक कंट्रोल रूम के बाहर किसी भी वाहन को रुकने नहीं दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.