ETV Bharat / city

कोटा में 'अनलॉक' हुआ कोरोना, एक महीने में सामने आए 50 फीसदी से ज्यादा केस

कोटा में कोरोना संक्रमण का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जुलाई महीने में कोटा में अब तक के सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं. जिले में अब तक के 50 फीसदी मरीज इसी महीने में पॉजिटिव मिले हैं.

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 2:10 PM IST

कोटा में कोरोना के मरीज,  corona patients in kota
कोटा में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

कोटा. जिले में जुलाई माह में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. इस महीने अब तक करीब 700 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. 6 अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज कोटा में सामने आया था. इसके बाद शहर के दो इलाके हॉटस्पॉट बन गए थे. जिनमें मकबरा और तेलघर शामिल है. तब संक्रमण की दर काफी कम थी. हालांकि, टेस्ट भी कम हो रहे थे. बाद में टेस्ट बढ़े और मरीज भी बढ़ने लग गए. 25 जून को जहां पर कोटा ने 600 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा छू लिया था. इसके बाद जुलाई महीने में तो संक्रमण की दर 50 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गई. इस महीने में सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं.

कोटा में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

पहले 10 से 15 दिन में 100 मरीज, अब एक दिन में...

कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज जहां पर पहले 10 से 15 दिन में 100 का आंकड़ा छूते थे. यह स्पीड बीच में कम हो गई और 500 से 600 मरीज होने में 23 दिन लग गए. इस समय चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब स्पीड 10 गुना ज्यादा बढ़ गई है. अब केवल एक दिन में 100 से अधिक मरीज आ जाते हैं. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले जांच का दायरा कम था. अब इसे बढ़ा दिया गया है, ज्यादा नमूने लिए जा रहे हैं, इसलिए संक्रमित मरीज भी ज्यादा मिल रहे हैं. साथ ही शहर भी अनलॉक हो गया है. लोगों का मार्केट से लेकर ऑफिस में भी जाना लगातार बना हुआ है. जिससे संक्रमण ज्यादा फैल रहा है.

6 दिन में 327 मरीज...

बीते 6 दिनों में 327 मरीज सामने आ चुके हैं. कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. रुद्राक्ष गौतम का कहना है कि अब जो लक्षण वाले मरीज हैं, उनके लिए प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवा रहे हैं. यहां पर अधिकांश मरीज लक्षण वाले ही अपनी जांच करवाने आ रहे हैं. साथ ही जिन मरीजों के कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है. ऐसे ही मरीजों की जांच की जा रही है. इनमें पॉजिटिव भी ज्यादा ही सामने आ रहे हैं.

जुलाई के छह दिनों में इस तरह आए केस

दिनमरीज
21 जुलाई 51
22 जुलाई 15
23 जुलाई 57
24 जुलाई 5
25 जुलाई 123
26 जुलाई 50
27 जुलाई 26
कुल 327

ये आंकड़े बताते हैं कि किस तरह से पहले 100 मरीज होने में 13 दिन लग गए. वहीं, हाल ही में 1300 से 1381 मरीज होने में महज 1 दिन लगा है.

मरीजों की बढ़ती संख्या संख्या बढ़ने में लगे इतने दिन
100 13
200 11
300 14
400 11
500 9
600 23
700 8
800 8
900 4
1000 3
1100 2
1200 4
1300 1
13811

कोटा. जिले में जुलाई माह में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. इस महीने अब तक करीब 700 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. 6 अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज कोटा में सामने आया था. इसके बाद शहर के दो इलाके हॉटस्पॉट बन गए थे. जिनमें मकबरा और तेलघर शामिल है. तब संक्रमण की दर काफी कम थी. हालांकि, टेस्ट भी कम हो रहे थे. बाद में टेस्ट बढ़े और मरीज भी बढ़ने लग गए. 25 जून को जहां पर कोटा ने 600 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा छू लिया था. इसके बाद जुलाई महीने में तो संक्रमण की दर 50 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गई. इस महीने में सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं.

कोटा में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

पहले 10 से 15 दिन में 100 मरीज, अब एक दिन में...

कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज जहां पर पहले 10 से 15 दिन में 100 का आंकड़ा छूते थे. यह स्पीड बीच में कम हो गई और 500 से 600 मरीज होने में 23 दिन लग गए. इस समय चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब स्पीड 10 गुना ज्यादा बढ़ गई है. अब केवल एक दिन में 100 से अधिक मरीज आ जाते हैं. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले जांच का दायरा कम था. अब इसे बढ़ा दिया गया है, ज्यादा नमूने लिए जा रहे हैं, इसलिए संक्रमित मरीज भी ज्यादा मिल रहे हैं. साथ ही शहर भी अनलॉक हो गया है. लोगों का मार्केट से लेकर ऑफिस में भी जाना लगातार बना हुआ है. जिससे संक्रमण ज्यादा फैल रहा है.

6 दिन में 327 मरीज...

बीते 6 दिनों में 327 मरीज सामने आ चुके हैं. कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. रुद्राक्ष गौतम का कहना है कि अब जो लक्षण वाले मरीज हैं, उनके लिए प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवा रहे हैं. यहां पर अधिकांश मरीज लक्षण वाले ही अपनी जांच करवाने आ रहे हैं. साथ ही जिन मरीजों के कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है. ऐसे ही मरीजों की जांच की जा रही है. इनमें पॉजिटिव भी ज्यादा ही सामने आ रहे हैं.

जुलाई के छह दिनों में इस तरह आए केस

दिनमरीज
21 जुलाई 51
22 जुलाई 15
23 जुलाई 57
24 जुलाई 5
25 जुलाई 123
26 जुलाई 50
27 जुलाई 26
कुल 327

ये आंकड़े बताते हैं कि किस तरह से पहले 100 मरीज होने में 13 दिन लग गए. वहीं, हाल ही में 1300 से 1381 मरीज होने में महज 1 दिन लगा है.

मरीजों की बढ़ती संख्या संख्या बढ़ने में लगे इतने दिन
100 13
200 11
300 14
400 11
500 9
600 23
700 8
800 8
900 4
1000 3
1100 2
1200 4
1300 1
13811
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.