ETV Bharat / city

हड़ताल पर कोटा नगर निगम के संविदाकर्मी चालक, कई महिनों से नहीं मिला वेतन - नगर निगम

कोटा नगर निगम के गैराज अनुभाग मे कार्यरत संविदाकर्मी वाहन चालकों ने वेतन की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिया. कार्य बहिष्कार कर देने से नगर निगम की जेसीबी, डंपर, सीवरेज मशीन और कचरा संग्रहण के टिप्परों के पहिये थम गए.

हड़ताल पर नगर निगम के संविदाकर्मी चालक, कई महिनों से नहीं मिला वेतन
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 8:21 PM IST

कोटा. नगर निगम के गैराज अनुभाग मे कार्यरत संविदाकर्मी वाहन चालकों ने वेतन की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिया. कार्य बहिष्कार कर देने से नगर निगम की जेसीबी, डंपर, सीवरेज मशीन और कचरा संग्रहण के टिप्परों के पहिये थम गए. अपनी परेशानियों को लेकर हड़ताली संविदाकर्मी चालक गैराज अनुभाग के अधीक्षण अभियंता से मिले. उन्होंने महापौर व आयुक्त से मिलकर समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.

हड़ताल पर नगर निगम के संविदाकर्मी चालक, कई महिनों से नहीं मिला वेतन

संविदाकर्मी चालकों का कहना है कि मई 2017 से उनको वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है ओर ना ही पीएफ व ईएसआई जमा करवाई जा रही है. ठेकेदार को वेतन का बोलने पर कुछ लोगों को थोड़े बहुत रुपए देकर चलता कर दिया जाता है. जबकि नियमों के अनुसार बैंक खाते में वेतन ट्रांसफर किया जाना चाहिए.

संविदाकर्मी चालक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कहा कि नगर निगम ठेकेदारों को पूरी राशि का भुगतान कर रहा है, लेकिन ठेकेदार चालकों को भुगतान नहीं कर रहा है. ठेकेदारों की मनमानी का खामियाजा कर्मचारी भुगत रहा है. वहीं एक ठेकेदार संविदाकर्मी चालकों का आठ महीने का वेतन चुकाए बिना फरार हो गया.

कोटा. नगर निगम के गैराज अनुभाग मे कार्यरत संविदाकर्मी वाहन चालकों ने वेतन की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिया. कार्य बहिष्कार कर देने से नगर निगम की जेसीबी, डंपर, सीवरेज मशीन और कचरा संग्रहण के टिप्परों के पहिये थम गए. अपनी परेशानियों को लेकर हड़ताली संविदाकर्मी चालक गैराज अनुभाग के अधीक्षण अभियंता से मिले. उन्होंने महापौर व आयुक्त से मिलकर समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.

हड़ताल पर नगर निगम के संविदाकर्मी चालक, कई महिनों से नहीं मिला वेतन

संविदाकर्मी चालकों का कहना है कि मई 2017 से उनको वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है ओर ना ही पीएफ व ईएसआई जमा करवाई जा रही है. ठेकेदार को वेतन का बोलने पर कुछ लोगों को थोड़े बहुत रुपए देकर चलता कर दिया जाता है. जबकि नियमों के अनुसार बैंक खाते में वेतन ट्रांसफर किया जाना चाहिए.

संविदाकर्मी चालक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कहा कि नगर निगम ठेकेदारों को पूरी राशि का भुगतान कर रहा है, लेकिन ठेकेदार चालकों को भुगतान नहीं कर रहा है. ठेकेदारों की मनमानी का खामियाजा कर्मचारी भुगत रहा है. वहीं एक ठेकेदार संविदाकर्मी चालकों का आठ महीने का वेतन चुकाए बिना फरार हो गया.

Intro:नगर निगम संविदाकर्मी चालक हडताल पर
हडताल से जेसीबी डंपर सीवर मशीन व टिप्पर हुए ठप्प
लगभग चालीस संविदाकर्मीयों को कई महिनों से नहीं मिला वेतन
संविदाकर्मी चालकों के लिये घर चलाना हुआ मुश्किल
कोटा नगर निगम के गैराज अनुभाग मे कार्यरत संविदाकर्मी वाहन चालकों ने वेतन की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिया। कार्य बहिष्कार कर देने से नगर निगम की जेसीबी डंपर सीवरेज मशीन कचरा संग्रंहण के टिप्परों के पहिये थम गये है।
Body:संविदाकर्मी चालकों का कहना है कि मई 2017 से ही वेतन का भुगतान नहीं दिया जा रहा है ओर न ही पीएफ व ईएसआई जमा करवाई जा रही है। यदि कुछ लेाग दबाव बनाते है तो उनको ठेकेदार घर बुलाकर थोडी बहुत रकम देकर चलता कर देता है। जबकि नियमानुसार बेंक मे ही वेतन ट्रांसफर किया जाना चाहिये। संविदाकर्मी चालक संध के अध्यक्ष अब्दुल कलाम बताते है कि ठेकेदारो की मनमानी का खामियाजा कर्मचारी भुगत रहा है और नगर निगम ठेकेदारों को पुरी राशि का भुगतान कर रहा है लेकिन ठेकेदार संविदाकर्मी चालको को भुगतान नहीं कर रहे। वहीं एक ठेकेदार गोपाल चतुर्वेदी तो संविदाकर्मी चालको ने आठ महिने का वेतन खाकर भाग चुका है।
Conclusion:सभी संविदाकर्मी ड्राईवर बेहद अल्प वेतन पर काम कर रहे है वो भी उन्हे नहीं मिल रहा। अपनी परेशानीयों को लेकर हडताली संविदाकर्मी चालक गैराज अनुभाग के अधीक्षण अभियंता से मिले। उन्होने महापौर व आयुक्त से मिलकर समाधान निकालने का आश्वसन दिया है।
बाईट - अब्दुल कलाम, अध्यक्ष संविदाकर्मी चालक संघ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.