कोटा. प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार को कोटा दौरे पर आए जहां उन्हें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोटासरा पर जिलाध्यक्ष व मंत्री शांति धारीवाल की डिजायर पर भी स्थानांतरण नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही तबादला उद्योग संचालित करने की बात कहते हुए सर्किट हाउस में जमकर विरोध किया. अचानक हुए इस विरोध के चलते मंत्री डोटासरा भी सकते में आ गए. यह पूरा घटनाक्रम कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी और देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा के सामने हुआ.
मामले के अनुसार मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा दिन भर के दौरे के बाद शाम को सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने पहुंचे थे. इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शांति धारीवाल जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सर्किट हाउस में प्रवेश कर गए. जहां पर उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर तबादला उद्योग संचालित करने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिवारजनों का ही दूसरी जगह स्थानांतरण कर देना का आरोप लगाया. साथ ही जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने उनके साथ अभद्रता भी कर दी.
पढ़ें- अगर गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाई गई तो, जनता मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी : कांग्रेस
हालांकि, वहां मौजूद शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने बीच-बचाव किया. इसके बाद समझा-बुझाकर इन कार्यकर्ताओं को वहां से रवाना किया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से मंत्री भी सकते में आ गए और तुरंत सर्किट हाउस से जयपुर के लिए रवाना हो गए. विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजीव आचार्य, संदीप भाटिया, पीसीसी सचिव शिवकांत नंदवाना, डॉ. जफर मोहम्मद और संजय यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.