कोटा. केंद्र सरकार की ओर से गैस सिलेंडर के दामों की गई बढ़ोतरी के विरोध में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. गैस के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामपुरा कोतवाली थाने के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है, कि भाजपा दिल्ली चुनाव में हार गई है और उसका गुस्सा देश की जनता पर निकाला रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने की वजह से ही भाजपा की केंद्र सरकार देशवासियों का रसोई का बजट बिगाड़ने में लगी हुई है.
पढ़ें. बड़ा हादसा टलाः डिब्बों को छोड़ 200 मीटर आगे चला गया ट्रेन का इंजन, देखें वीडियो
बता दें, कि भाजपा की केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा के नतीजे आने के अगले दिन ही गैस सिलेंडर के दामों में भारी बढ़ोतरी कर दी थी. तब से हर कोई केंद्र सरकार को ये कह के घेर रहा है, कि सरकार दिल्ली में मिली हार का गुस्सा आम जनता से निकाल रही है.