कोटा. जेके लोन अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत के बाद चिकित्सा मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री शुक्रवार को कोटा दौरे पर रहे. वहीं, इसी दौरान अस्पताल में खड़े पीसीसी महासचिव पंकज मेहता और जिला शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के बीच तकरार का मामला सामने आया है. महासचिव पंकज मेहता ने पुलिस पर धक्का-मुक्की करने का भी आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार कोटा के जेकेलोन अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत पर दौरे पर आए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और जिला प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मिलने अंदर जाने पर पीसीसी महासचिव पंकज मेहता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी की ओर से रोके जाने पर काफी तकरार हो गई.
पढ़ें- छावनी में तब्दील हुआ जेके लोन हॉस्पिटल, तीमारदारों को करना पड़ा परेशानी का सामना
वहीं, पीसीसी महासचिव पंकज मेहता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि भाजपाइयों ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मंत्रियों के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही महासचिव मेहता ने पुलिस पर धक्का-मुक्की का भी आरोप लगाया. पंकज मेहता ने जेके लोन अस्पताल के बाहर खड़े कार्यकर्ताओं को हटाने का भी विरोध किया. जानकारी के अनुसार बाद में पीसीसी महासचिव पंकज मेहता पुलिस का घेरा तोड़ कर अंदर गए.