ETV Bharat / city

ग्लोबल टेंडर के बाद भी राज्य सरकार को नहीं मिल रही वैक्सीन, केंद्र आंखें मूंद कर बैठा: कांग्रेस

कोटा में भी शहर कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर वैक्सीन फ्री उपलब्ध करवाने की मांग की. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी और एआईसीसी सदस्य पंकज मेहता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था.

rajasthan vaccination news, rajasthan politics
शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:34 PM IST

कोटा. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कोटा में भी शहर कांग्रेस कमेटी ने आज जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन वैक्सीन फ्री उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर दिया. इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी और एआईसीसी सदस्य पंकज मेहता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था.

शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि पूरे देश भर में फ्री वैक्सीन युवाओं को लगाई जाए. इसके अलावा हर रोज एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन देश में बने. क्योंकि कोविड-19 का सेकंड फेज में भारत में महामारी का रूप लिया और 18 से 45 साल का युवक सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. लाखों लोगों की मौत इसके चलती हुई है. छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं, उनके परिवारों में कोई नहीं बचा है. केंद्र सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी रही.

उन्होंने कहा कि मौतों को छुपाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदारी से बच रहे हैं. देश में महामारी की कोई प्लानिंग नहीं की गई है चुनाव में वे लोग लगे रहे और देश में कोरोना फैलता गया. साथ ही साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज विदेशों में भेज दी गई. वैक्सीन के लिए युवा तड़प रहा है. देश की 140 करोड़ जनसंख्या है, अभी महज 3 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है. इस हिसाब से 2 साल तक व्यक्ति लोगों को नहीं लग पाएगी. देश आजादी के बाद कहीं महामारी आई है, लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने पूरी व्यवस्थाएं की है.

पढे़ं- अलवर पहुंची मंत्री ममता भूपेश, कहा केंद्र सरकार 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को दे निशुल्क वैक्सीन

एआईसीसी सदस्य पंकज मेहता ने कहा कि भारत सरकार ने 18 वर्षों से लेकर 45 वर्ष के नौजवानों के लिए वैक्सीन लगाने की बात कही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिम्मेदारी बनती है कि पर्याप्त व्यवस्था वैक्सीन की पूरे देश की जाए, लेकिन उन्होंने जिम्मेदारी से बचते हुए राज्य सरकारों पर यह जिम्मेदारी छोड़ दी है. राज्य सरकारों को वैक्सीन उपलब्ध भी नहीं कर पा रहे हैं. ग्लोबल टेंडर भी राज्य सरकार कर रही है, लेकिन उन्हें फिर भी वैक्सीन नहीं मिल रही है. वैक्सीन के लिए राज्य सरकारें परेशान हो रही है. इस प्रतिनिधिमंडल में महापौर राजीव अग्रवाल, उपमहापौर पवन मीणा, पूर्व विधायक पूनम गोयल सहित कई कांग्रेस के नेता शामिल थे.

कोटा. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कोटा में भी शहर कांग्रेस कमेटी ने आज जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन वैक्सीन फ्री उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर दिया. इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी और एआईसीसी सदस्य पंकज मेहता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था.

शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि पूरे देश भर में फ्री वैक्सीन युवाओं को लगाई जाए. इसके अलावा हर रोज एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन देश में बने. क्योंकि कोविड-19 का सेकंड फेज में भारत में महामारी का रूप लिया और 18 से 45 साल का युवक सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. लाखों लोगों की मौत इसके चलती हुई है. छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं, उनके परिवारों में कोई नहीं बचा है. केंद्र सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी रही.

उन्होंने कहा कि मौतों को छुपाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदारी से बच रहे हैं. देश में महामारी की कोई प्लानिंग नहीं की गई है चुनाव में वे लोग लगे रहे और देश में कोरोना फैलता गया. साथ ही साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज विदेशों में भेज दी गई. वैक्सीन के लिए युवा तड़प रहा है. देश की 140 करोड़ जनसंख्या है, अभी महज 3 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है. इस हिसाब से 2 साल तक व्यक्ति लोगों को नहीं लग पाएगी. देश आजादी के बाद कहीं महामारी आई है, लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने पूरी व्यवस्थाएं की है.

पढे़ं- अलवर पहुंची मंत्री ममता भूपेश, कहा केंद्र सरकार 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को दे निशुल्क वैक्सीन

एआईसीसी सदस्य पंकज मेहता ने कहा कि भारत सरकार ने 18 वर्षों से लेकर 45 वर्ष के नौजवानों के लिए वैक्सीन लगाने की बात कही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिम्मेदारी बनती है कि पर्याप्त व्यवस्था वैक्सीन की पूरे देश की जाए, लेकिन उन्होंने जिम्मेदारी से बचते हुए राज्य सरकारों पर यह जिम्मेदारी छोड़ दी है. राज्य सरकारों को वैक्सीन उपलब्ध भी नहीं कर पा रहे हैं. ग्लोबल टेंडर भी राज्य सरकार कर रही है, लेकिन उन्हें फिर भी वैक्सीन नहीं मिल रही है. वैक्सीन के लिए राज्य सरकारें परेशान हो रही है. इस प्रतिनिधिमंडल में महापौर राजीव अग्रवाल, उपमहापौर पवन मीणा, पूर्व विधायक पूनम गोयल सहित कई कांग्रेस के नेता शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.