कोटा. चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. वे बीते 15 दिनों से कोटा में ही है और चुनाव को लेकर हर तैयारी में जुटे हुए हैं. टिकट वितरण से लेकर सभी कार्यों के दौरान भी मौजूद रहे. सांसद जोशी तबीयत खराब होने के बाद 2 दिन पहले ही वे चित्तौड़गढ़ लौट गए थे. जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट करवाया तो वो संक्रमित मिले हैं.
कोटा नगर निगम चुनाव 2020 इस बार कोविड-19 के संक्रमण के खतरे के बीच ही आयोजित हो रहे हैं. कोटा उत्तर नगर निगम में तो चुनाव प्रचार मंगलवार शाम ही थम गया. हालांकि, कोटा दक्षिण नगर निगम में प्रचार का दौर जारी है. नेताओं की भीड़ भी काफी उमड़ रही है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के कोटा संभाग के संगठन प्रभारी और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है. साथ ही कहा है कि जो उनके साथ चुनाव प्रचार में या मीटिंग में जुटे हुए लोग थे, वे अपने आप को क्वॉरेंटाइन कर ले या जांच करवाएं.
यह भी पढ़ें. ब्यूरोक्रेसी के अगले मुखिया पर असमंजस, CS राजीव स्वरूप को नहीं मिला अब तक एक्सटेंशन
जोशी के पॉजिटिव आ जाने के बाद बीजेपी के कई नेताओं पर भी संक्रमण का खतरा आ गया है. जिनमें राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री और विधायक राजसमंद किरण माहेश्वरी, कोटा के संगठन प्रभारी बीपी सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक मदन दिलावर विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल सहित कई नेता शामिल हैं, जो बीते दिनों उनके साथ कई बैठकों में शामिल रहे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीटिंग भी की
साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों का भी उन्होंने प्रचार जा जाकर किया था. इसके अलावा उन्होंने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी भाग लिया और मीडिया कर्मियों के विषय संपर्क में आए थे. वहीं चित्तौड़गढ़ लौटने के बाद सांसद सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ में अपने कार्यालय में जनसुनवाई भी की थी.
हर तरफ हो रही कोविड-19 गाइडलाइन की अवहेलना
भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही कोटा में कोविड-19 की गाइडलाइन के अवहेलना करते ही नजर आ रहे हैं. यहां पर कांग्रेस की तरफ से चुनावी प्रचार की कमान संभाले हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल रोड शो कर रहे हैं. इस रोड शो में भारी भीड़ आ रही है और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पा रही है. इसी तरह से भारतीय जनता पार्टी भी नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर रही है. जिनमें भी लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग के ही खड़े नजर आते हैं.