कोटा. किशोरपुरा थाना क्षेत्र स्थित गोविंद धाम में एक नाबालिग बालिका का विवाह कराया जा रहा था. जिसकी सूचना चाइल्डलाइन को दी गई. इसके बाद चाइल्डलाइन की टीम और किशोरपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाल विवाह को रुकवाया और लड़की के माता-पिता को विवाह नहीं करवाने के लिए पाबंद किया.
चाइल्डलाइन की सिटी कोऑर्डिनेटर अलका अजमेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी ने फोन पर सूचना दी कि किशोरपुरा के आसपास एक नाबालिग लड़की का विवाह कराया जा रहा है. मौके पर पहुंचकर जब लड़की के डॉक्यूमेंट देखे, तो उसमें वह 16 साल की नाबालिग पाई गई. इसके बाद किशोरपुरा थाना पुलिस के माध्यम से विवाह को रुकवाया गया और लड़की के माता-पिता को शादी के लिए पाबंद करवाया. उन्होंने बताया कि लड़के वाले गुजरात से आए हैं. 4 साल पहले इनका लगन हो गया था, शादी आज होनी थी.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद और टोंक में हुई वारदात से आहत स्कूली छात्राओं ने निकाला पैदल मार्च
चाइल्डलाइन के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में लड़की के माता-पिता को पाबंद करवाया गया है और सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करके इनको जब तक लड़की 18 साल की बालिक नहीं हो जाती, तब तक इस का विवाह कराया जाएगा.