ETV Bharat / city

CBN Action In Kota : कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर पकड़ा 1 करोड़ का डोडा चूरा..ट्रक में भरे थे 256 बोरे - CBN caught smuggling of doda sawdust

सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने कोटा से 1 करोड़ रुपए का डोडा चूरा (One crore doda crushed in Kota) पकड़ा है. यह खेप तस्करी (drug trafficking in rajasthan) करके ट्रक के जरिए ले जाया जा रहा था. सीबीएन ने ट्रक को भी जब्त कर लिया. साथ ही आरोपी ट्रक ड्राइवर सुरेश जाट को गिरफ्तार किया है.

CBN Action In Kota
CBN Action In Kota
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 9:52 PM IST

कोटा. सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपए का डोडा चूरा पकड़ा (CBN caught smuggling of doda sawdust ) है. टीम ने कोटा-चित्तौड़गढ़ हाइवे (CBN action on Kota Chittorgarh Highway ) पर एक ट्रक को रुकवाया. ट्रक से 256 बोरों में भरा डोडा चूरा जब्त किया गया.

टीम ने ट्रक को भी जब्त कर लिया. साथ ही आरोपी ट्रक ड्राइवर सुरेश जाट को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी इलाके के जसपाली रोड सेरों की ढाणी निवासी है. सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के डिप्टी कमिश्नर विकास जोशी ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मंदसौर से बड़ी डोडा चूरा की खेप राजस्थान में सप्लाई होने वाली है.

ऐसे में उन्होंने टीम तैनात कर दी. सिंगोली के आसपास से डोडा चूरा की बड़ी खेप के साथ ट्रक राजस्थान में घुसा. ट्रक को टीम ने क्रॉस किया और काटूंदा मोड़ तेजपुर के नजदीक रुकवा लिया. ट्रक की तलाशी ली तो इसमें 256 बोरों में भरा 5178 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला.

पढ़ें- Murder In Banswara: बड़े भाई ने युवक पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा, जांच में जुटी पुलिस

सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के डिप्टी कमिश्नर विकास जोशी का कहना है कि ड्राइवर अभी कुछ भी नहीं बता पा रहा है. उसका कहना है कि केवल उसे एक करोड़ के डोडा चूरा से भरी (doda sawdust worth Rs 1 crore in Kota) हुई गाड़ी पकड़ा दी गई थी और कहा था कि इसे कोटा के नजदीक पहुंचाना है, जहां पर कोई व्यक्ति इसे ले लेगा. अब आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. जहां से रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी. सवाल यही है कि इतनी बड़ी खेप कहां पर सप्लाई होने वाली थी.

कोटा. सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपए का डोडा चूरा पकड़ा (CBN caught smuggling of doda sawdust ) है. टीम ने कोटा-चित्तौड़गढ़ हाइवे (CBN action on Kota Chittorgarh Highway ) पर एक ट्रक को रुकवाया. ट्रक से 256 बोरों में भरा डोडा चूरा जब्त किया गया.

टीम ने ट्रक को भी जब्त कर लिया. साथ ही आरोपी ट्रक ड्राइवर सुरेश जाट को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी इलाके के जसपाली रोड सेरों की ढाणी निवासी है. सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के डिप्टी कमिश्नर विकास जोशी ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मंदसौर से बड़ी डोडा चूरा की खेप राजस्थान में सप्लाई होने वाली है.

ऐसे में उन्होंने टीम तैनात कर दी. सिंगोली के आसपास से डोडा चूरा की बड़ी खेप के साथ ट्रक राजस्थान में घुसा. ट्रक को टीम ने क्रॉस किया और काटूंदा मोड़ तेजपुर के नजदीक रुकवा लिया. ट्रक की तलाशी ली तो इसमें 256 बोरों में भरा 5178 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला.

पढ़ें- Murder In Banswara: बड़े भाई ने युवक पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा, जांच में जुटी पुलिस

सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के डिप्टी कमिश्नर विकास जोशी का कहना है कि ड्राइवर अभी कुछ भी नहीं बता पा रहा है. उसका कहना है कि केवल उसे एक करोड़ के डोडा चूरा से भरी (doda sawdust worth Rs 1 crore in Kota) हुई गाड़ी पकड़ा दी गई थी और कहा था कि इसे कोटा के नजदीक पहुंचाना है, जहां पर कोई व्यक्ति इसे ले लेगा. अब आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. जहां से रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी. सवाल यही है कि इतनी बड़ी खेप कहां पर सप्लाई होने वाली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.