ETV Bharat / city

जेईई मेन 2021 रिजल्ट: स्टूडेंट यहां देखें कैटेगरी के अनुसार कटऑफ, एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी

जेईई मेन परीक्षा 2021 (JEE Main Exam 2021) का परिणाम के अनुसार कट ऑफ जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार विद्यार्थी देख सकेंगे कि उन्होंने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है या नहीं.

जेईई मेन परीक्षा 2021 कटऑफ, JEE Main Exam 2021 Cutoff
जेईई मेन 2021 रिजल्ट कटऑफ
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 8:17 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा 2021 (JEE Main Exam 2021) का परिणाम जारी कर दिया है. उसके अनुसार कटऑफ भी जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार विद्यार्थी देख सकेंगे कि उन्होंने जेईई एडवांस (JEE Advanced) के लिए क्वालीफाई किया है या नहीं किया है.

पढ़ेंः JEE Main 2021: ऑल इंडिया रैंकिंग में पहले स्थान पर रहे राजस्थान के 3 छात्र, जानें कैसे हासिल किया ये बड़ा मुकाम?

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन 2021 के चारों सेशन में यूनिक कैंडिडेट 104812 रजिस्टर्ड हुए थे, जिनमें से परीक्षा में बैठने वाले यूनिक कैंडिडेट 939008 हैं. इस साल जेईई मेन 2021 का एग्जाम 4 सेशन में 26 शिफ्ट में आयोजित हुआ था.

निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलर

कुल मिलाकर 939000 विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक जारी हो जाएगी. ऐसे विद्यार्थी जो 2,50,000 की रैंक के ऊपर रहेंगे वह जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे. जेईई एडवांस का रजिस्ट्रेशन भी बुधवार से शुरू हो जाएगा, जो कि आईआईटी खड़गपुर आयोजित करवा रही है.

कैटेगरी के अनुसार यह रही कटऑफ

सामान्य87.8992241
ओबीसी68.0234447
ईडब्ल्यूएस 66.2214845
एससी46.8825338
एसटी34.6728999
फिजिकल हैंडीकैप0.0996375

यह स्टूडेंट बने राजस्थान के स्टेट टॉपर

जेईई मेन परीक्षा 2021 में 44 ऐसे स्टूडेंट है जो कि 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं. इनमें राजस्थान के 6 विद्यार्थी हैं. जिनमें कोटा से कोचिंग करने वाले सिद्धांत मुखर्जी, अंशुल वर्मा, जयंत मल्होत्रा और संकेत झा शामिल हैं.

साथ ही इस सूची में जयपुर के मृदुल अग्रवाल और सीकर के रोहित कुमार शामिल हैं. यही 6 स्टूडेंट्स राजस्थान के स्टेट टॉपर भी बने हैं. इससे राजस्थान की गर्ल्स स्टेट टॉपर रिजू बिनदुआ है. जिनके 99.9871778 परसेंटाइल बने हैं.

फिर बदला जेईई एडवांस का रजिस्ट्रेशन शेड्यूल

जेईई मेन 2021 का परिणाम जारी होते ही देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. आईआईटी खड़गपुर ने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए शुरू कर दिया. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईईमेन के परीक्षा परिणाम की देरी के चलते ही एडवांस के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. अब अंतिम तारीख बढ़ाकर 20 सितंबर शाम 5 बजे तक कर दी गई है. वहीं फीस जमा कराने की अंतिम तारीख 21 सितंबर शाम 5 बजे है.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा 2021 (JEE Main Exam 2021) का परिणाम जारी कर दिया है. उसके अनुसार कटऑफ भी जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार विद्यार्थी देख सकेंगे कि उन्होंने जेईई एडवांस (JEE Advanced) के लिए क्वालीफाई किया है या नहीं किया है.

पढ़ेंः JEE Main 2021: ऑल इंडिया रैंकिंग में पहले स्थान पर रहे राजस्थान के 3 छात्र, जानें कैसे हासिल किया ये बड़ा मुकाम?

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन 2021 के चारों सेशन में यूनिक कैंडिडेट 104812 रजिस्टर्ड हुए थे, जिनमें से परीक्षा में बैठने वाले यूनिक कैंडिडेट 939008 हैं. इस साल जेईई मेन 2021 का एग्जाम 4 सेशन में 26 शिफ्ट में आयोजित हुआ था.

निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलर

कुल मिलाकर 939000 विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक जारी हो जाएगी. ऐसे विद्यार्थी जो 2,50,000 की रैंक के ऊपर रहेंगे वह जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे. जेईई एडवांस का रजिस्ट्रेशन भी बुधवार से शुरू हो जाएगा, जो कि आईआईटी खड़गपुर आयोजित करवा रही है.

कैटेगरी के अनुसार यह रही कटऑफ

सामान्य87.8992241
ओबीसी68.0234447
ईडब्ल्यूएस 66.2214845
एससी46.8825338
एसटी34.6728999
फिजिकल हैंडीकैप0.0996375

यह स्टूडेंट बने राजस्थान के स्टेट टॉपर

जेईई मेन परीक्षा 2021 में 44 ऐसे स्टूडेंट है जो कि 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं. इनमें राजस्थान के 6 विद्यार्थी हैं. जिनमें कोटा से कोचिंग करने वाले सिद्धांत मुखर्जी, अंशुल वर्मा, जयंत मल्होत्रा और संकेत झा शामिल हैं.

साथ ही इस सूची में जयपुर के मृदुल अग्रवाल और सीकर के रोहित कुमार शामिल हैं. यही 6 स्टूडेंट्स राजस्थान के स्टेट टॉपर भी बने हैं. इससे राजस्थान की गर्ल्स स्टेट टॉपर रिजू बिनदुआ है. जिनके 99.9871778 परसेंटाइल बने हैं.

फिर बदला जेईई एडवांस का रजिस्ट्रेशन शेड्यूल

जेईई मेन 2021 का परिणाम जारी होते ही देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. आईआईटी खड़गपुर ने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए शुरू कर दिया. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईईमेन के परीक्षा परिणाम की देरी के चलते ही एडवांस के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. अब अंतिम तारीख बढ़ाकर 20 सितंबर शाम 5 बजे तक कर दी गई है. वहीं फीस जमा कराने की अंतिम तारीख 21 सितंबर शाम 5 बजे है.

Last Updated : Sep 15, 2021, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.