कोटा. जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में पूरी टीम कोटा के दौरे पर आई है. इस दौरान ईटीवी भारत ने राजेंद्र राठौड़ से खास बातचीत की.
इस दौरान राठौड़ ने कहा कि जेके लोन अस्पताल में हालात एक साल पहले जैसे थे, वैसे ही अभी बने हुए हैं. कांग्रेस शासन में जेके लोन अस्पताल में लगातार हजारों बच्चों की मौत हो रही है. जेके लोन अस्पताल ने मौत के कारखाने के रूप में प्रसिद्धी पा ली है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि यहां पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा आए थे. इन दोनों का रेड कार्पेट पर स्वागत किया गया था, लेकिन हालात नहीं बदले हैं.
'जेके लोन अस्पताल का हालात नहीं बदला'
राठौड़ ने कहा कि उन्होंने एमसीआई की गाइडलाइन के अनुसार जितनी यूनिटें संचालित हो रही है, उसमें चिकित्सकों के पदों का सृजन करने का वादा किया था, लेकिन हालात नहीं बदले हैं. सभी जगह पर एक असिस्टेंट प्रोफेसर के माध्यम से ही यूनिट चलाई जा रही है. एफबीएनसी, एनआईसीयू और पीआईसीयू में हालात बदतर हैं. एक ही वार्मर में आज भी दो दो बच्चे हैं और इनके चलते बच्चे एक दूसरे से संक्रमित हो रहे हैं.
पढ़ें- भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा जेके लोन अस्पताल, निरीक्षण के बाद कहा- साल भर बाद भी नहीं सुधरे हालात
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पिछले साल जब हमने दौरा किया था तो 500 में से 200 उपकरण खराब थे और अब 114 उपकरण काम में नहीं है, ये कंडम करने की स्थिति में है. उन्होंने कहा कि सरकार ने भारी-भरकम कमेटियां बनाई उनका एक भी रिव्यू अभी तक ना तो चिकित्सा मंत्री ने तैयार किया और ना ही चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव ने.
'चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सिर्फ वादा किया'
राठौड़ ने कहा कि चिकित्सा मंत्री लंबे-चौड़े वादे यहां पर करके चले गए, लेकिन काम एक भी नहीं हुआ है. बच्चों की मौत चैप्टर चौक के कारण हो रही है. यह सब इंफेक्शन के चलते हो रहा है. अस्पताल के कल्चर की रिपोर्टों में भी लीपापोती प्रबंधन कर रहा है. उन्होंने कहा कि इन सब बच्चों की मौत के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री को संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए.
विधायक संदीप शर्मा का आरोप
कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने आरोप लगाया कि जेके लोन अस्पताल को जो 50 लाख रुपए भाजपा विधायकों ने विधायक कोष से दिए थे, उनका भी उपयोग नहीं किया गया है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन बिल्कुल निरुत्तर है. साथ ही जो केंद्र सरकार की तरफ से सीएसआर के 75 वेंटिलेटर आए थे, उनमें केवल 15 का उपयोग हो रहा है. बाकी 60 उपकरण डब्बों में ही बंद रखे हुए हैं.
संदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस गुंडागर्दी के प्रवृत्तियों से अपनी खामियों को उजागर नहीं होने देती है. इसीलिए चुने हुए प्रतिनिधियों को दौरा करने से रोका गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से जो टीम बनाई गई है, वह टीम जांच कर अपना रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी.