ETV Bharat / city

कोटा: मरीज की मौत का वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कंपाउंडर APO - etv bharat news

कोटा में लापरवाही से हुए एक व्यक्ति की मौत का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन हरकत में आ गया है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधक ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ महावीर नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही अस्पताल में लगे नर्सिंगकर्मी को APO कर दिया गया है.

Kota news, कोटा समाचार
मरीज की मौत का वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : May 30, 2020, 4:04 PM IST

कोटा. जिले के नए अस्पताल में एक मरीज की इलाज के दौरान हुई लापरवाही से मौत हो गई, जिसका वीडियो वायरल होने और मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन हरकत में आ गया. मेडिकल कॉलेज प्रबंधक ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ महावीर नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही अस्पताल में लगे नर्सिंगकर्मी को एपीओ कर दिया है.

मरीज की मौत का वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बता दें, कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड अस्पताल में हुई कैथून निवासी लालचंद की मौत के मामले में जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज ने जांच शुरू कर दी है. प्रशासन और मेडिकल कॉलेज स्तर पर 2 जांच कमेटी बनाई गई है, जिसकी रिपोर्ट कॉलेज प्रचार्य और जिला कलेक्टर को सौंपी जाएगी. मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ महावीर नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पढ़ें- कोटा में भी टिड्डी दल का हमला, लाखों की तादाद में शहर के ऊपर मंडराती रहीं टिड्डियां

ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप

मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाले छावनी निवासी नरेंद्र मेहरा और उसकी पत्नी के खिलाफ गैर कानूनी तरीके से वीडियो बनाकर कंपाउंडर को ब्लैकमेल कर 20 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया. इस मामले में पुलिस ने परिवाद पेश किया है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि यह एक गैर जिम्मेदारी वाला अपराध है, जितनी देर उसने वीडियो बनाया, उतनी देर में तो वह चिकित्सक या चिकित्साकर्मी को बुला सकता था.

महावीर नगर थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. चिकित्सा प्रशासन की ओर से लापरवाही स्वरूप वीडियो बनाकर स्टाफ को ब्लैकमेल करने और वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज कराया है, इस मामले पर इब जांच चल रही है.

कोटा. जिले के नए अस्पताल में एक मरीज की इलाज के दौरान हुई लापरवाही से मौत हो गई, जिसका वीडियो वायरल होने और मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन हरकत में आ गया. मेडिकल कॉलेज प्रबंधक ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ महावीर नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही अस्पताल में लगे नर्सिंगकर्मी को एपीओ कर दिया है.

मरीज की मौत का वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बता दें, कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड अस्पताल में हुई कैथून निवासी लालचंद की मौत के मामले में जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज ने जांच शुरू कर दी है. प्रशासन और मेडिकल कॉलेज स्तर पर 2 जांच कमेटी बनाई गई है, जिसकी रिपोर्ट कॉलेज प्रचार्य और जिला कलेक्टर को सौंपी जाएगी. मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ महावीर नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पढ़ें- कोटा में भी टिड्डी दल का हमला, लाखों की तादाद में शहर के ऊपर मंडराती रहीं टिड्डियां

ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप

मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाले छावनी निवासी नरेंद्र मेहरा और उसकी पत्नी के खिलाफ गैर कानूनी तरीके से वीडियो बनाकर कंपाउंडर को ब्लैकमेल कर 20 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया. इस मामले में पुलिस ने परिवाद पेश किया है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि यह एक गैर जिम्मेदारी वाला अपराध है, जितनी देर उसने वीडियो बनाया, उतनी देर में तो वह चिकित्सक या चिकित्साकर्मी को बुला सकता था.

महावीर नगर थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. चिकित्सा प्रशासन की ओर से लापरवाही स्वरूप वीडियो बनाकर स्टाफ को ब्लैकमेल करने और वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज कराया है, इस मामले पर इब जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.