कोटा. जिले में दक्षिण नगर निगम के चुनाव के दौरान मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. लेकिन, कुछ जगहों पर उम्मीदवारों के आपसी झगड़े ओर मारपीट की घटनाएं भी सामने आई. दादाबाड़ी के एक पोलिंग बूथ पर पर्चियों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी आपस में भिड़0 गए. इस दौरान दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों को बुला लिया. मामला पोलिंग बूथ के अंदर बढ़ने से फौरन पुलिस पहुंची ओर समझाइश कर दोनों उम्मीदवारों को बाहर निकाला. इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के बाहर नारेबाजी भी की.
पढ़ें: निर्वाचन विभाग की बड़ी लापरवाही, निर्दलीय प्रत्याशी का बदला चुनाव चिन्ह
वार्ड- 61 में दो पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इसमें एक दादाबाड़ी मेन रोड पर सरकारी स्कूल में है. यहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश और भाजपा के राममबाबू सोनी पर्चियों को लेकर आपस में झगड़ गए. दोनों का मामला बढ़ता देख दादाबाड़ी थाना से सीआई ताराचंद के साथ जाब्ता मौके पर पहुंचा और समझाइश कर दोनों को बाहर निकाला. इसके बाद बाहर दोनों पार्टियों के समर्थक भी आ गए और कांग्रेस के समर्थकों ने इकट्ठा होकर धारीवाल जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.
बता दें कि वार्ड-66 में भी पूर्व पार्षद से मारपीट की गई. उनको उपचार के बाद घर भेज दिया गया था. वहीं, कोटा दक्षिण वार्ड पार्षद चुनाव में 80 वार्डों में 622 पोलिंग बूथ बनाए गए, जहां 3 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया.