कोटा. नगर निगम के चुनाव का रंग चढ़ने लगा है. आचार संहिता लगी होने से सभी नेताओं और मंत्रियों के पोस्टर हटाए जा रहे हैं. लेकिन कलेक्ट्रेट परिसर में अभी भी मुख्यमंत्री और मंत्री के पोस्टर लगे हुए हैं. जबकि यहां पर सभी चुनाव अधिकारी बैठते हैं. दूसरी ओर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कार्यालय से प्रत्याशियों को उनका फोटो और नाम प्रचार में काम नहीं लेने की एडवाइजरी जारी की थी. बावजूद इसके प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर अपने फोटो के साथ लोकसभा अध्यक्ष के फोटो लगा कर वोट मांगना शुरू कर दिया है.
पढ़ें: RU में परीक्षा देने से वंचित रह गए छात्रों के लिए दिसंबर में होगी विशेष परीक्षा
बिरला के फोटो लगाकर भाजपा प्रत्याशी कर रहे हैं प्रचार
लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते ओम बिरला ने खुद के नाम और फोटो का इस्तेमाल करने से प्रत्याशियों को मना किया था. लेकिन एडवाजरी के बावजूद भाजपा के प्रत्याशी लगातार उनका फोटो लगाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कोटा दक्षिण के वार्ड 17 से भाजपा प्रत्याशी और दूसरे और भाजपाई प्रत्याशी लोकसभा अध्यक्ष की फोटो का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में कर रहे हैं. किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का नाम और फोटो चुनावों में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
प्रशासन शहर में आचार संहिता के चलते पार्टी नेताओं के लगे पोस्टरों को हटाने का काम कर रहा है. जब कलेक्ट्रेट प्रशासन में लगे नेताओं के पोस्टर को लेकर एडीएम प्रशासन नरेंद्र जैन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही वहां से भी पोस्टर हटाने का काम किया जाएगा. एडीएम ने बताया कि शहर से 95 प्रतिशत पोस्टर बैनर हटाने का काम पूरा हो चुका है. जहां कहीं भी ऐसे पोस्टर बचे हुए हैं, उनको जल्द ही हटा दिया जाएगा.