बूंदी. इंद्रगढ़ के चमनगंज गांव में एक व्यक्ति ने दरिंदगी की पराकाष्ठा को पार कर कर दिया. पति ने अपने दो मासूम बच्चों के सामने दांतली से गला रेत पत्नी की निर्मम हत्या (Bundi Man Kills wife) कर दी. इसके बाद खेत पर बने कमरे का ताला लगा, बच्चों को वहीं छोड़ फरार हो गया. बच्चों ने किसी तरह परिजनों को सूचना दी, तब कहीं जाकर पुलिस को पता चला. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवा दिया. हत्यारे पति गीताराम को पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 5 घंटे के भीतर बनेश्वर मंदिर गुढ़ा से गिरफ्तार किया.
बना हैवान, 3 बार लगातार किया वार: पकड़े जाने पर हत्यारे गीताराम ने कत्ल की बात कबूली और कहा कि गुस्से में उसने पत्नी के ऊपर वार कर (Father Kills Mother In Bundi) दिया. उसने बताया कि वो आपा खो चुका था और उसने पत्नी बाबूड़ी की गर्दन पर लगातार तीन बार दांतली से वार किया. इस दौरान पत्नी तड़पती रही लेकिन वो रुका नहीं. उसे तड़पता छोड़ वो मौके से फरार हो गया. लगातार प्रहार से बाबूड़ी की श्वास नली और नसें कट गईं जिससे उसकी मौत हो गई. बाबूड़ी चमनगंज आंगनवाड़ी में काम करती थी. वारदात मंगलवार सुबह 7:30 बजे की है. दम्पती के दो बच्चे हैं. बेटा 3 और बेटी 5 साल की है.
पुलिस ने बताया क्या हुआ था: जहां खेत पर बने मकान में गीताराम अपनी पत्नी बाबूड़ी और दो बच्चों के साथ रहता था. थानाधिकारी हरीश भारती ने बताया सुबह किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर गीताराम ने अपने बच्चों के लिए खाना बनाने के लिए आटा गूंथ रही पत्नी बाबूड़ी की किसी धारदार हथियार से बच्चों के सामने गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद कमरे का ताला लगा चाबी बाहर रखकर मौके से फरार हो गया. डर से सहमे हुए बच्चो ने अपने परिजनों को सूचना दी.
पढ़ें-Wife Killed Husband In Barmer: पकड़ी गई कातिल पत्नी, अवैध संबंधों के चलते पति की ली थी जान
पिता के रहते बच्चे अनाथ: पुलिस ने मौके पर जाकर उच्चाधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे पति की तलाश शुरू की और वो दूसरे गांव बनेश्वर मंदिर गुढ़ा से पकड़ा भी गया. पूछताछ में उसने घरेलू कहासुनी को ही हत्या का कारण (Bundi Man Kills Wife Over Domestic Issue) बताया. मां की मौत और पिता के हत्यारा साबित होने के बाद बड़ा संकट बच्चों के सामने होगा. मां की मौत और पिता के जेल जाने के बाद उनकी देखभाल कौन करेगा इसको लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.