ETV Bharat / city

सलमान खान ने वन्यजीव संरक्षण का कार्य किया, अवार्ड मिलना चाहिए: कांग्रेस विधायक भरत सिंह

कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर वन्यजीव प्रेमियों में निराशा हो सकती है. उन्होंने वन्य जीव संरक्षण में सलमान खान को अवार्ड देने की पैरवी की है. भरत सिंह ने कहा है कि सलमान खान ने हिरण को मारकर जबरदस्त काम किया है....

Salman Khan, सलमान खान को अवार्ड
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 6:21 PM IST

कोटा. वन विभाग की तरफ से कोटा में वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है आज इस सप्ताह में सम्मान समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई थे. बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे.

कांग्रेस विधायक ने कहा, सलमान खान को मिलना चाहिए वन्यजीव संरक्षण में अवार्ड

भरत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि वन विभाग में कई अधिकारी ऐसे हैं, जिनकी नब्ज में काम करने के लिए खून दौड़ रहा है. वही कई अधिकारी ऐसे हैं जो म्यूजियम में रखी ममी की तरह हैं. भरत सिंह ने मंत्री सुखराम विश्नोई को ऐसे अधिकारियों से सचेत रहने की हिदायत देते हुए कहा कि जमाना भले आदमी की कदर नहीं करता है. आप शराफत के पुतले हैं. थोड़ी दृढ़ता के साथ अपने विभाग को दिशा-निर्देश दीजिए, एक नहीं दो रणथंबोर कोटा जिले में खड़े हो जाएंगे.

पढ़ेंः हाई अलर्ट: जैश के आतंकी हमले की आशंका के बाद जैसलमेर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

'सलमान खान ने बहुत अच्छा काम किया...'
मंत्री भरत सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मैं हमारे अभिनेताओं की तारीफ करना चाहूंगा, जिन्होंने वन्य जीव संरक्षण के लिए काफी काम किया है. इसमें सलमान खान ने जबरदस्त काम किया है. उन्होंने जो हिरण मारा है, उसकी जगह कोई बावरी समाज का आदमी हिरण को मार देता तो मामला दब जाता. उन्होंने न्यायालय पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अदालत को भी मामला चलाने में मजा आ रहा है. इसका यह फायदा हुआ कि छोटा-मोटा व्यक्ति शिकार कर लेता था, अब वह डरने लगा है. वह सोचता है कि सलमान खान फंस गया, हमने मारा तो मर जाएंगे. इसलिए अब हिरण को कोई नहीं मारता.

पढ़ेंः भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान को नहीं देंगे, इसे रोकने के लिए चल रहा है काम: केंद्रीय मंत्री शेखावत

'मैंने नवाब पटौदी को बधाई दी...'
विधायक सिंह ने कहा कि वह सलमान खान से तो नहीं मिले, लेकिन नवाब पटौदी से मिले थे. उन्होंने नवाब पटौदी को बधाई भी दी है कि आपकी वजह से वन्य जीव संरक्षण का काम हुआ है, तो नवाब पटौदी ने जवाब दिया था कि हम तो उस कारण मरे जा रहे हैं. भरत सिंह ने कहा कि अभिनेताओं को तो वन्य जीव संरक्षण का अवार्ड मिलना चाहिए. उन्होंने इस दिशा में काम किया है. आज हालात यह है कि काले हिरण दिखना बंद हो गए थे. अब हमारे पास शिकायत आती है कि काले हिरण किसानों की फसल खराब कर रहे हैं और उन्हें खा जाते हैं.

कोटा. वन विभाग की तरफ से कोटा में वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है आज इस सप्ताह में सम्मान समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई थे. बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे.

कांग्रेस विधायक ने कहा, सलमान खान को मिलना चाहिए वन्यजीव संरक्षण में अवार्ड

भरत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि वन विभाग में कई अधिकारी ऐसे हैं, जिनकी नब्ज में काम करने के लिए खून दौड़ रहा है. वही कई अधिकारी ऐसे हैं जो म्यूजियम में रखी ममी की तरह हैं. भरत सिंह ने मंत्री सुखराम विश्नोई को ऐसे अधिकारियों से सचेत रहने की हिदायत देते हुए कहा कि जमाना भले आदमी की कदर नहीं करता है. आप शराफत के पुतले हैं. थोड़ी दृढ़ता के साथ अपने विभाग को दिशा-निर्देश दीजिए, एक नहीं दो रणथंबोर कोटा जिले में खड़े हो जाएंगे.

पढ़ेंः हाई अलर्ट: जैश के आतंकी हमले की आशंका के बाद जैसलमेर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

'सलमान खान ने बहुत अच्छा काम किया...'
मंत्री भरत सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मैं हमारे अभिनेताओं की तारीफ करना चाहूंगा, जिन्होंने वन्य जीव संरक्षण के लिए काफी काम किया है. इसमें सलमान खान ने जबरदस्त काम किया है. उन्होंने जो हिरण मारा है, उसकी जगह कोई बावरी समाज का आदमी हिरण को मार देता तो मामला दब जाता. उन्होंने न्यायालय पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अदालत को भी मामला चलाने में मजा आ रहा है. इसका यह फायदा हुआ कि छोटा-मोटा व्यक्ति शिकार कर लेता था, अब वह डरने लगा है. वह सोचता है कि सलमान खान फंस गया, हमने मारा तो मर जाएंगे. इसलिए अब हिरण को कोई नहीं मारता.

पढ़ेंः भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान को नहीं देंगे, इसे रोकने के लिए चल रहा है काम: केंद्रीय मंत्री शेखावत

'मैंने नवाब पटौदी को बधाई दी...'
विधायक सिंह ने कहा कि वह सलमान खान से तो नहीं मिले, लेकिन नवाब पटौदी से मिले थे. उन्होंने नवाब पटौदी को बधाई भी दी है कि आपकी वजह से वन्य जीव संरक्षण का काम हुआ है, तो नवाब पटौदी ने जवाब दिया था कि हम तो उस कारण मरे जा रहे हैं. भरत सिंह ने कहा कि अभिनेताओं को तो वन्य जीव संरक्षण का अवार्ड मिलना चाहिए. उन्होंने इस दिशा में काम किया है. आज हालात यह है कि काले हिरण दिखना बंद हो गए थे. अब हमारे पास शिकायत आती है कि काले हिरण किसानों की फसल खराब कर रहे हैं और उन्हें खा जाते हैं.

Intro:विधायक भरत सिंह ने कहा कि वन्य जीव संरक्षण में सलमान खान ने जबरदस्त काम किया है. उन्होंने जो हिरण मारा है, उस मामले को अदालत को भी चलाने में मजा आ रहा है. इसका यह फायदा हुआ कि छोटा-मोटा व्यक्ति शिकार कर लेता था, अब वह डरने लगा है. वह सोचता है कि सलमान खान की फस गया.


Body:कोटा.
वन विभाग की तरफ से कोटा में वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है आज इस सप्ताह में सम्मान समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई थे. बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे भरत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि वन विभाग में कई अधिकारी ऐसे हैं, जिनकी नब्ज में काम करने के लिए खून दौड़ रहा है. वही कई अधिकारी ऐसे हैं जो म्यूजियम में रखी ममी की तरह हैं. भरत सिंह ने मंत्री सुखराम विश्नोई को ऐसे अधिकारियों से सचेत रहने की हिदायत देते हुए कहा कि जमाना भले आदमी की कदर नहीं करता है. आप शराफत के पुतले हैं. थोड़ी दृढ़ता के साथ अपने विभाग को दिशा-निर्देश दीजिए, एक नहीं दो रणथंबोर कोटा जिले में खड़े हो जाएंगे.
मंत्री भरत सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मैं हमारे अभिनेताओं की तारीफ करना चाहूंगा, जिन्होंने वन्य जीव संरक्षण के लिए काफी काम किया है. इसमें सलमान खान ने जबरदस्त काम किया है. उन्होंने जो हिरण मारा है, उसकी जगह कोई बावरी समाज का आदमी हिरण को मार देता तो मामला दब जाता. उन्होंने न्यायालय पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अदालत को भी मामला चलाने में मजा आ रहा है. इसका यह फायदा हुआ कि छोटा-मोटा व्यक्ति शिकार कर लेता था, अब वह डरने लगा है. वह सोचता है कि सलमान खान की फस गया, हमने मारा तो मर जाएंगे. इसलिए अब हिरण को कोई नहीं मारता.


Conclusion:विधायक सिंह ने कहा कि वह सलमान खान से तो नहीं मिले, लेकिन नवाब पटौदी से मिले थे. उन्होंने नवाब पटौदी को बधाई भी दी है कि आपकी वजह से वन्य जीव संरक्षण का काम हुआ है, तो नवाब पटौदी ने जवाब दिया था कि हम तो उस कारण मरे जा रहे हैं. भरत सिंह ने कहा कि अभिनेताओं को तो वन्य जीव संरक्षण का अवार्ड मिलना चाहिए. उन्होंने इस दिशा में काम किया है. आज हालात यह है कि काले हिरण दिखना बंद हो गए थे. अब हमारे पास शिकायत आती है कि काले हिरण किसानों की फसल खराब कर रहे हैं और उन्हें खा जाते हैं.



बाइट का क्रम
बाइट-- भरत सिंह, सांगोद विधायक
बाइट-- भरत सिंह, सांगोद विधायक
बाइट-- भरत सिंह, सांगोद विधायक
Last Updated : Oct 5, 2019, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.