कोटा. वन विभाग की तरफ से कोटा में वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है आज इस सप्ताह में सम्मान समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई थे. बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे.
भरत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि वन विभाग में कई अधिकारी ऐसे हैं, जिनकी नब्ज में काम करने के लिए खून दौड़ रहा है. वही कई अधिकारी ऐसे हैं जो म्यूजियम में रखी ममी की तरह हैं. भरत सिंह ने मंत्री सुखराम विश्नोई को ऐसे अधिकारियों से सचेत रहने की हिदायत देते हुए कहा कि जमाना भले आदमी की कदर नहीं करता है. आप शराफत के पुतले हैं. थोड़ी दृढ़ता के साथ अपने विभाग को दिशा-निर्देश दीजिए, एक नहीं दो रणथंबोर कोटा जिले में खड़े हो जाएंगे.
पढ़ेंः हाई अलर्ट: जैश के आतंकी हमले की आशंका के बाद जैसलमेर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
'सलमान खान ने बहुत अच्छा काम किया...'
मंत्री भरत सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मैं हमारे अभिनेताओं की तारीफ करना चाहूंगा, जिन्होंने वन्य जीव संरक्षण के लिए काफी काम किया है. इसमें सलमान खान ने जबरदस्त काम किया है. उन्होंने जो हिरण मारा है, उसकी जगह कोई बावरी समाज का आदमी हिरण को मार देता तो मामला दब जाता. उन्होंने न्यायालय पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अदालत को भी मामला चलाने में मजा आ रहा है. इसका यह फायदा हुआ कि छोटा-मोटा व्यक्ति शिकार कर लेता था, अब वह डरने लगा है. वह सोचता है कि सलमान खान फंस गया, हमने मारा तो मर जाएंगे. इसलिए अब हिरण को कोई नहीं मारता.
'मैंने नवाब पटौदी को बधाई दी...'
विधायक सिंह ने कहा कि वह सलमान खान से तो नहीं मिले, लेकिन नवाब पटौदी से मिले थे. उन्होंने नवाब पटौदी को बधाई भी दी है कि आपकी वजह से वन्य जीव संरक्षण का काम हुआ है, तो नवाब पटौदी ने जवाब दिया था कि हम तो उस कारण मरे जा रहे हैं. भरत सिंह ने कहा कि अभिनेताओं को तो वन्य जीव संरक्षण का अवार्ड मिलना चाहिए. उन्होंने इस दिशा में काम किया है. आज हालात यह है कि काले हिरण दिखना बंद हो गए थे. अब हमारे पास शिकायत आती है कि काले हिरण किसानों की फसल खराब कर रहे हैं और उन्हें खा जाते हैं.