कोटा. शहर के रंगबाड़ी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में शनिवार को विधायक कोष से निर्मित हॉल के लोकार्पण समारोह होने वाला था लेकिन पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आपत्ति दर्ज कराने पर आनन-फानन में कार्यक्रम निरस्त किया गया.
नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्ड 6 के भाजपा पार्षद नितिन धारीवाल ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय, रंगबाड़ी में पूर्व भाजपा विधायक चन्द्रकांता मेघवाल की ओर से अपने विधायक कोष से विधालय में हॉल निर्माण के लिए दी गई राशि से हॉल का निर्माण पूरा होने पर विधालय की प्रधानाचार्या सुनिता मेहरा ने उस हॉल के लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूदा विधायक मदन दिलावर, स्थानीय पार्षद ओम गुंजल को कार्यक्रम में आमंत्रित ना कर कांग्रेस के रामगोपाल बैरवा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया.
पवन मीणा उपमहापौर नगर निगम दक्षिण साथ में कमलकांत शर्मा वार्ड पार्षद नगर निगम कोटा दक्षिण जो उस वार्ड से पार्षद नहीं है को आमंत्रित कर लोकार्पण कार्यक्रम कराना चाहा. नितिन धारीवाल ने कहा कि जैसे ही कार्यक्रम की जानकारी मिली तो भाजपा कार्यकताओ में आक्रोश फैल गया. रामगंजमण्डी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोटा शहर के आने वाले 8 वार्डों के पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ता विधालय परिसर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और उन्होंने प्राधानाचार्या के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराते हुए तत्काल लोकार्पण कार्यक्रम को निरस्त करने हेतु निवेदन किया लेकिन प्रधानाचार्य ने बात को अनसुनी कर पुलिस का जाब्ता बुलाया.
यह भी पढ़ें. इटावा में किसानों ने राजमार्ग जाम कर किया प्रदर्शन, कृषि कानून वापस लेने की मांग
भाजपा नेताओं ने विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्यक्रम को निरस्त करने की मांग की. इस पर उच्चाधिकारियों ने विद्यालय की प्रधानाचार्या को राज्य सरकार के समय-समय पर जारी जनप्रतिनिधियों के सम्मान एवं प्रोटोकाल का हवाला देते हुए कार्यक्रम को तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिए. तब जाकर प्रधानाचार्या को कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा. नितिन धारीवाल ने कहा कि प्रिंसिपल पर कांग्रेस नेताओं के दबाव सत्ता के दुरूपयोग और अधिकारियों पर दबाव की राजनीति का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी की ऐसी ओछी राजनीति को किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा.