कोटा. भाजपा की राजस्थान के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कोटा (Rajasthan BJP Working Committee) में आयोजित हो रही है. बैठक का आज दूसरा और अंतिम दिन है. आज पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje In Kota WC Meet) समेत पार्टी के कई नामी गिरामी चेहरे नजर आए. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मीडिया को संबोधित करने के लिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले मंगलवार 14 जून को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई थी. माना जा रहा है कि अगले साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत ही बैठक की गई है. चुनाव की तैयारियों को लेकर ही प्रस्ताव कार्य समिति के बैठक में रखे जाने की उम्मीद है. इसके बल पर ही चुनावों की गतिविधियों की रूपरेखा तैयार होगी.
इनके नाम प्रमुख: इस बैठक में भाग लेने के लिए राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी व सांसद भारती बेन सियाल, संगठन मंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर उपाध्यक्ष हेमराज मीणा व चंद्रकांता मेघवाल सहित कार्यकारिणी के कई नेता पहुंच गए हैं. इसके अलावा आज इस बैठक में भाग लेने के लिए सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी आएंगे.
पहले दिन हुआ ये: पहले दिन पदाधिकारी जुटे (BJP WC Meet Day 1). बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनीया ने की. उनके साथ भाजपा प्रदेश सहप्रभारी सांसद भारती बेन, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ,संभाग भाजपा प्रभारी सीपी जोशी समेत बड़ी तादाद में बीजेपी पदाधिकारी जुटे. बैठक से पहले भाजपा के इतिहास पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने भारतमाता के चित्र की पूजा की और दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों को फूल चढ़ाए. बता दें कि प्रस्तावित कार्यसमिति बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव लिया जाना है. इसके साथ ही पहले दिन आगामी दिनों के संगठनात्मक अभियानों और कार्यों के साथ ही भावी ऐजेन्डों पर चर्चा हुई.
बीजेपी ने जारी किया कांग्रेस के खिलाफ ब्लैक पेपर, आंदोलन की रूपरेखा बनाईः प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मीडिया को संबोधित करने के लिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आए. उन्होंने ब्लैक पेपर जारी किया है. इसके पहले राजनीतिक प्रस्ताव गुलाबचंद कटारिया लेकर आए थे. जिसे खुद राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद कनक मल कटारा ने अनुमोदित किया है. इसके अलावा प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग में प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई है. यह तहसील से लेकर प्रदेश स्तर तक आयोजित होगा. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के काले राज में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. महिला दुष्कर्म में राजस्थान नंबर 1 पर है. महिलाओं पर अत्याचार के मामले में नंबर 2 पर है. दलितों पर अत्याचार के मामले में नंबर 3 पर है. साइबर क्राइम में नंबर 1 पर है. बेरोजगारी में नंबर 2 पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी के कारण आत्महत्या में राजस्थान नंबर 1 पर है. वहीं, बिजली व पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नंबर 1 पर है.
प्रदेश में 200 मिनी मुख्यमंत्रीः राठौड़ ने कहा कि सरकार के ही विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने कहा था कि रीट परीक्षा की जांच अगर सीबीआई कर ले तो, सरकार के मंत्री जेल चले जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांस्टेबल व पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक हो गया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मदहोश है. 52 दिनों में पांच सितारा होटल में बाड़ेबंदी रही है. सरकार के पास रजिस्टर्ड 16 लाख से ज्यादा बेरोजगार हैं. राठौड़ ने आरोप लगाया कि प्रदेश में 200 से ज्यादा मिनी मुख्यमंत्री घूम रहे हैं, इन्हीं के दबाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. यहां तक कि 300 से ज्यादा मामलों में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति नहीं दी जा रही है. ऐसे लोगों को मंत्री और विधायक बचा रहे हैं.
राहुल गांधी कांग्रेस के युवराज इसलिए नहीं छोड़ सकतेः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कार्यसमिति की बैठक से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी निर्दोष हैं, तो उन्हें डर नहीं लगना चाहिए. अगर उन्होंने गलती की है तो कानून अपना काम करेगा. कांग्रेस पार्टी के लिए वह युवराज हैं, इसीलिए उन्हें नहीं छोड़ सकते हैं. यह कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नहीं है, एक परिवार का गड़बड़झाला है. इस मुद्दे पर कांग्रेस दोषियों को बचाने का काम कर रही है.
निर्दलीय का साथ देकर कांग्रेस को घुटनों पर ला दियाः कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी पहुंच गए. बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेस के तीनों राज्यसभा सांसद प्रदेश से ताल्लुक नहीं रखते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और प्रदेश का अपमान भी है. सबको पता था कि भारतीय जनता पार्टी का एक ही प्रत्याशी राज्यसभा सांसद बन सकता था, लेकिन निर्दलीय के साथ हम लोग खड़े हो गए. इसने कांग्रेस को घुटनों पर ला दिया. हालात ऐसे हो गए कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ही अपनी गाड़ी में वोटरों को लाना पड़ा है और कई दिनों तक बाड़ेबंदी में सभी विधायकों को रहना पड़ा है. राजस्थान के इतिहास में पहली बार राज्यसभा चुनाव को लेकर ऐसा हुआ है.
2023 के चुनाव की तैयारियों का आगाज भी कोटा से ही हुआः भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हो गई. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी ने 2 दिनों तक आगामी चुनावों से लेकर संगठन की मजबूती के लिए चर्चा की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प लिया है कि 2023 में राजस्थान को कांग्रेस मुक्त करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि यह हाड़ौती की धरती जनसंघ से वैचारिक जनाधार की रही है. पार्टी को यहां से अच्छा नेतृत्व भी मिला है. भाजपा को भी यहां मजबूती मिली. अब आगामी 2023 के चुनाव की तैयारियों का आगाज भी कोटा से ही हुआ है. यह मिशन 2023 का एक शगुन है. हाड़ौती की धरती पर से पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता एक विशेष ऊर्जा लेकर निकले हैं. पूरे प्रदेश कार्यसमिति मीटिंग की ब्रीफिंग देने पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश के निगम में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प सभी ने लिया है.