कोटा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को कोटा दौरे पर हैं. सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और विधायकों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि पहली बार होगा कि सत्ता पक्ष से ज्यादा स्थानों पर विपक्ष नगरीय निकाय में जीतकर आएगा. साथ ही कांग्रेस पर आरोप लगाया कि नगरीय निकाय चुनाव में परिणाम से लेकर चेयरमैन के चुनाव के बीच में लंबा समय रखा गया है, ताकि कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग कर सकें. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पुनिया ने कहा कि आमतौर पर यह धारणा है कि सत्ताधारी दल को बढ़त मिलती है, लेकिन कांग्रेस से भी ज्यादा हम संख्यात्मक रूप से पार्षदों का चुनाव जीतेंगे.
उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि कांग्रेस पार्टी ने पार्षद की गिनती से लेकर चेयरमैन, सभापति और मेयर के चुनाव तक समय दिया है. उससे यह लगता है कि सरकार की नियत खराब है. प्रशासनिक मशीनरी और सरकार के दबाव की कोशिश की जाएगी, लेकिन मेरा मानना है कि अधिकांश निकायों पर हमारा कब्जा होगा.
यह भी पढ़ें : जस्टिस एसए बोबडे ने 47वें CJI के तौर पर शपथ ली
राजनीति में बाड़ाबंदी एक ट्रेडिशन
बाड़ाबंदी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है यह पहली बार नहीं हो रहा है और ना अपवाद स्वरूप है, राजनीति में यह ट्रेडिशन बनी हुई. सब लोग अपने पार्षद प्रत्याशियों को एक साथ रखते हैं. कई जगह पर निर्दलीयों की भी आवश्यकता रहती है, उस समय पार्टी अपनी अपनी कयावद करती है. बाड़ाबंदी तो एक शब्द का आविष्कार हो गया है, लेकिन सब लोग साथ रहते हैं.
संगठन चुनाव में गतिरोध मैनेज कर लेंगे
संगठन चुनाव के विवाद पर सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में 52 हजार बूथ हैं, जिनमें 42 हजार पर हमारे बूथ अध्यक्ष का निर्वाचन हो गया है. कुछ जगह गतिरोध भी है. ऐसे में हमारी कोशिश है चुनाव जैसा माहौल ना हो. हमारी कोशिश से सर्वसम्मति और सर्वमान्य रूप से बूथ और मंडल के अध्यक्ष चुने जाएं. थोड़ा-बहुत गतिरोध तो होगा, जिसे ठीक कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दिसंबर तक सभी तरह के चुनाव संपन्न हो जाएंगे, तब तक वे अपनी नई कार्यकारिणी की भी घोषणा कर देंगे.