ETV Bharat / city

कोटा नगर निगम चुनाव: बीजेपी ने सात पूर्व पार्षदों पर खेला दांव, 35 से ज्यादा के काटे गए टिकट

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 10:10 PM IST

नगर निगम चुनाव को लेकर कोटा उत्तर और दक्षिण से भाजपा ने प्रत्याक्षियों की सूची जारी कर दी है. दक्षिण से 6 पूर्व पार्षद और उत्तर से एक पूर्व पार्षद को टिकट दिया गया है. वहीं दो पूर्व पार्षदों का टिकट काटकर उनकी पत्नि को दिया गया है.

Kota news, Municipal Corporation election, BJP released list of candidates
कोटा नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

कोटा. नगर निगम चुनाव में रविवार को कोटा उत्तर और दक्षिण भाजपा ने प्रत्याक्षियों की सूची जारी कर दी, जिसमें कोटा दक्षिण से भाजपा के 6 पूर्व पार्षदों को और कोटा उत्तर से एक पूर्व पार्षद को मैदान में उतारा गया है. वहीं दो पार्षदों का टिकट काटकर उनकी पत्नियों को दिया गया है. कोटा में नगर निगम के चुनावों की रंगत अब दिखने लगी है.

दोनों नगर निगम के 150 वार्डों की रविवार को वार्ड के प्रत्यक्षियों की सूची जारी कर दी, जिसमें पूर्व में भाजपा के पार्षद रहे उनको भी मैदान में उतारा गया है. वार्ड नंबर 17 से राममोहन मित्रा, वार्ड से सुनीता व्यास, 71 से विवेक राजवंशी, पूर्व पार्षदों को मैदान में उतारा है. वहीं दो भाजपा के पार्षदों का टिकट काटते हुए उनकी पत्नियों को दिया गया है.

यह भी पढ़ें- प्रत्याशियों का चयन आम राय से...चाहे पूर्व विधायक का चुनाव लड़ चुके नेता ही क्यों ना हों: डोटासरा

इसमें वार्ड 24 से यूसुफ कड़क की पत्नी नाजिश भाटी को टिकट दिया है. साथ ही वार्ड 50 के पूर्व पार्षद देवेंद्र चौधरी का इस बार टिकट काटते हुए उनकी पत्नी पुष्पा चौधरी को दिया गया है. पिछली नगर निगम के भाजपा बोर्ड में 65 वार्डों में 56 पार्षद बहुमत से थे. अब दो नगर निगम होने के बाद 150 वार्ड हो गए हैं. कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण बनाकर 150 वार्ड बना दिया गया है. इसमे कोटा उत्तर में 70 वार्ड और कोटा दक्षिण में 80 वार्ड है, जिसमें भाजपा ने सूची जारी की है.

कोटा. नगर निगम चुनाव में रविवार को कोटा उत्तर और दक्षिण भाजपा ने प्रत्याक्षियों की सूची जारी कर दी, जिसमें कोटा दक्षिण से भाजपा के 6 पूर्व पार्षदों को और कोटा उत्तर से एक पूर्व पार्षद को मैदान में उतारा गया है. वहीं दो पार्षदों का टिकट काटकर उनकी पत्नियों को दिया गया है. कोटा में नगर निगम के चुनावों की रंगत अब दिखने लगी है.

दोनों नगर निगम के 150 वार्डों की रविवार को वार्ड के प्रत्यक्षियों की सूची जारी कर दी, जिसमें पूर्व में भाजपा के पार्षद रहे उनको भी मैदान में उतारा गया है. वार्ड नंबर 17 से राममोहन मित्रा, वार्ड से सुनीता व्यास, 71 से विवेक राजवंशी, पूर्व पार्षदों को मैदान में उतारा है. वहीं दो भाजपा के पार्षदों का टिकट काटते हुए उनकी पत्नियों को दिया गया है.

यह भी पढ़ें- प्रत्याशियों का चयन आम राय से...चाहे पूर्व विधायक का चुनाव लड़ चुके नेता ही क्यों ना हों: डोटासरा

इसमें वार्ड 24 से यूसुफ कड़क की पत्नी नाजिश भाटी को टिकट दिया है. साथ ही वार्ड 50 के पूर्व पार्षद देवेंद्र चौधरी का इस बार टिकट काटते हुए उनकी पत्नी पुष्पा चौधरी को दिया गया है. पिछली नगर निगम के भाजपा बोर्ड में 65 वार्डों में 56 पार्षद बहुमत से थे. अब दो नगर निगम होने के बाद 150 वार्ड हो गए हैं. कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण बनाकर 150 वार्ड बना दिया गया है. इसमे कोटा उत्तर में 70 वार्ड और कोटा दक्षिण में 80 वार्ड है, जिसमें भाजपा ने सूची जारी की है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.