ETV Bharat / city

भाजपा विधायक ने चिकित्सा मंत्री को बताया झूठा, कहा- विभाग भी संभल नहीं रहा, बर्खास्त करें CM

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. इस पर विधायक मदन दिलावर ने उन्हें झूठा करार देते हुए कहा है कि वो चाहते थे कि गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की तरह राजस्थान में भी बच्चों की मौत हो.

Kota News, भाजपा पर आरोप
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 8:35 AM IST

कोटा. जिले के दौरे पर आए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जेके लोन अस्पताल के मुद्दे पर भाजपा को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कोटा जेकेलोन के मुद्दे पर भाजपा ने राजनीति की है, जबकि उनके रूलिंग स्टेट गुजरात में ज्यादा बच्चों की मौत होती है.

चिकित्सा मंत्री के इस बयान पर कोटा के रामगंजमंडी से विधायक और पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने प्रतिक्रिया देते हुए रघु शर्मा को ही झूठा करार दे दिया. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मांग कर दी कि रघु शर्मा विभाग नहीं संभाल पा रहे हैं. लोगों के साथ खिलवाड़ करने वाले मंत्री रघु शर्मा को बर्खास्त कर देना चाहिए.

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर साधा निशाना

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि मैंने आज तक मेरे जीवन में इतना असत्य बोलने वाला मंत्री नहीं देखा. उन्होंने बताया कि मंत्री रघु शर्मा कह कर गए थे कि 6 करोड़ रुपये उनके पास है, फिर भी इन्होंने काम नहीं कराया. उनके मुताबिक पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा है कि एक पैसा भी नहीं था. साथ ही दबी जुबान से स्वीकारा कि मंत्री रघु शर्मा झूठ बोलकर गए हैं.

उन्होंने कहा कि हमने साधन उपलब्ध कराए थे. फिर भी सभी नेबुलाइजर और वार्मर के साथ ही सभी उपकरण खराब पड़े हुए थे. दरवाजों की खिड़कियों के कांच टूटे हुए थे. इस आधार पर कोई बच्चे मरते हैं तो इसकी तुलना मध्यप्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश से नहीं करनी चाहिए.

पढ़ें: राजस्थान में मध्य प्रदेश जैसी स्थिति बनी तो भी भाजपा के लिए सरकार बनाना होगा मुश्किल..!

विधायक दिलावर ने कहा कि मंत्री रघु शर्मा के मुताबिक तो जितने बच्चे इन प्रदेशों में मरे हैं, उतने भी राजस्थान में मरने चाहिए. इसीलिए उन्होंने सभी मशीनों को खराब रखा. खिड़कियों के कार्यों को टूटा हुआ ही छोड़ा, ताकि वहां से संक्रमण फैलता रहे. मेरा मानना है कि मंत्री रघु शर्मा अपना विभाग नहीं चला पा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं कि तुरंत ऐसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए जो लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.

कोटा. जिले के दौरे पर आए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जेके लोन अस्पताल के मुद्दे पर भाजपा को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कोटा जेकेलोन के मुद्दे पर भाजपा ने राजनीति की है, जबकि उनके रूलिंग स्टेट गुजरात में ज्यादा बच्चों की मौत होती है.

चिकित्सा मंत्री के इस बयान पर कोटा के रामगंजमंडी से विधायक और पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने प्रतिक्रिया देते हुए रघु शर्मा को ही झूठा करार दे दिया. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मांग कर दी कि रघु शर्मा विभाग नहीं संभाल पा रहे हैं. लोगों के साथ खिलवाड़ करने वाले मंत्री रघु शर्मा को बर्खास्त कर देना चाहिए.

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर साधा निशाना

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि मैंने आज तक मेरे जीवन में इतना असत्य बोलने वाला मंत्री नहीं देखा. उन्होंने बताया कि मंत्री रघु शर्मा कह कर गए थे कि 6 करोड़ रुपये उनके पास है, फिर भी इन्होंने काम नहीं कराया. उनके मुताबिक पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा है कि एक पैसा भी नहीं था. साथ ही दबी जुबान से स्वीकारा कि मंत्री रघु शर्मा झूठ बोलकर गए हैं.

उन्होंने कहा कि हमने साधन उपलब्ध कराए थे. फिर भी सभी नेबुलाइजर और वार्मर के साथ ही सभी उपकरण खराब पड़े हुए थे. दरवाजों की खिड़कियों के कांच टूटे हुए थे. इस आधार पर कोई बच्चे मरते हैं तो इसकी तुलना मध्यप्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश से नहीं करनी चाहिए.

पढ़ें: राजस्थान में मध्य प्रदेश जैसी स्थिति बनी तो भी भाजपा के लिए सरकार बनाना होगा मुश्किल..!

विधायक दिलावर ने कहा कि मंत्री रघु शर्मा के मुताबिक तो जितने बच्चे इन प्रदेशों में मरे हैं, उतने भी राजस्थान में मरने चाहिए. इसीलिए उन्होंने सभी मशीनों को खराब रखा. खिड़कियों के कार्यों को टूटा हुआ ही छोड़ा, ताकि वहां से संक्रमण फैलता रहे. मेरा मानना है कि मंत्री रघु शर्मा अपना विभाग नहीं चला पा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं कि तुरंत ऐसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए जो लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.