ETV Bharat / city

कोटा दक्षिण नगर निगम: मेयर पद के लिए भाजपा के विवेक राजवंशी और कांग्रेस के राजीव अग्रवाल के बीच मुकाबला - Rajasthan News

कोटा दक्षिण नगर निगम में महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जहां तीन बार पार्षद रह चुके विवेक राजवंशी का मौका दिया है. वहीं, कांग्रेस से राजीव अग्रवाल राजू भारती को मौका दिया है. विवेक राजवंशी मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने पीएचडी कर ली है. ऐसे में डॉक्टरेट की उपाधि भी उनके पास है. वहीं, राजीव अग्रवाल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के करीबी हैं.

कोटा दक्षिण नगर निगम, BJP and Congress,  Kota News, Mayor Post Fight
कोटा दक्षिण में मेयर पद के लिए विवेक और राजीव के बीच मुकाबला
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 4:59 PM IST

कोटा. जिले में दक्षिण नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने जहां 3 बार पार्षद रह चुके विवेक राजवंशी को मौका दिया है. वहीं, कांग्रेस ने राजीव अग्रवाल राजू भारती को मौका दिया है. विवेक राजवंशी नगर निगम में तीसरी बार पार्षद बनकर आए हैं. पिछली बार भी उन्होंने महापौर पद पर अपना दावा ठोंका था, लेकिन अंतिम मौके पर भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने महेश विजय को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया और वो विजय भी रहे हैं.

कोटा दक्षिण में मेयर पद के लिए विवेक और राजीव के बीच मुकाबला

पढ़ें: Special: जयपुर नगर निगम ग्रेटर से सौम्या गुर्जर और हेरिटेज से कुसुम यादव भाजपा महापौर प्रत्याशी, दोनों का विवादों से रहा है पुराना नाता

वार्ड नंबर-41 से पार्षद बने विवेक राजवंशी मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने पीएचडी कर ली है. ऐसे में डॉक्टरेट की उपाधि भी उनके पास है. दूसरी तरफ वार्ड नंबर-46 से पार्षद बने कांग्रेस के राजीव अग्रवाल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के करीबी हैं. उनका कहना है कि कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान जन सेवा की है. इस दौरान उन्होंने अमित धारीवाल और एकता धारीवाल के निर्देश पर काफी काम किया है. हालांकि राजीव अग्रवाल दसवीं पास हैं और ठेकेदारी के व्यवसाय से जुड़े हैं.

पढ़ें: कोटा उत्तर से कांग्रेस की मंजू मेहरा तो अंतिम समय में BJP की संतोष बैरवा ने भरा नामांकन...

ये रहा है कोटा दक्षिण का गणित
कोटा दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के 36-36 पार्षद जीतकर आए हैं. वहीं, 8 निर्दलीय जीत कर आए हैं. ऐसे में दोनों ही पार्टियों को निर्दलीयों के भरोसे ही अपनी जीत सुनिश्चित करनी होगी. दोनों ही पार्टी कांग्रेस और बीजेपी की जीत का दावा कर रही है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन महाकालेश्वर में अपने पार्षदों की बाड़ेबंदी कर दी है. वहीं, कांग्रेस में 3 खेमे हैं, जिनमें कांग्रेस की विधानसभा में प्रत्याशी रही राखी गौतम और नईमुद्दीन गुड्डू के खेल में शामिल हैं, जो मेयर पद के प्रत्याशी के लिए अपनी-अपनी शर्तें रख रहे थे. हालांकि, कांग्रेस आलाकमान की ओर से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की बात को ही तरजीह दी जाएगी.

कोटा. जिले में दक्षिण नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने जहां 3 बार पार्षद रह चुके विवेक राजवंशी को मौका दिया है. वहीं, कांग्रेस ने राजीव अग्रवाल राजू भारती को मौका दिया है. विवेक राजवंशी नगर निगम में तीसरी बार पार्षद बनकर आए हैं. पिछली बार भी उन्होंने महापौर पद पर अपना दावा ठोंका था, लेकिन अंतिम मौके पर भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने महेश विजय को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया और वो विजय भी रहे हैं.

कोटा दक्षिण में मेयर पद के लिए विवेक और राजीव के बीच मुकाबला

पढ़ें: Special: जयपुर नगर निगम ग्रेटर से सौम्या गुर्जर और हेरिटेज से कुसुम यादव भाजपा महापौर प्रत्याशी, दोनों का विवादों से रहा है पुराना नाता

वार्ड नंबर-41 से पार्षद बने विवेक राजवंशी मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने पीएचडी कर ली है. ऐसे में डॉक्टरेट की उपाधि भी उनके पास है. दूसरी तरफ वार्ड नंबर-46 से पार्षद बने कांग्रेस के राजीव अग्रवाल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के करीबी हैं. उनका कहना है कि कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान जन सेवा की है. इस दौरान उन्होंने अमित धारीवाल और एकता धारीवाल के निर्देश पर काफी काम किया है. हालांकि राजीव अग्रवाल दसवीं पास हैं और ठेकेदारी के व्यवसाय से जुड़े हैं.

पढ़ें: कोटा उत्तर से कांग्रेस की मंजू मेहरा तो अंतिम समय में BJP की संतोष बैरवा ने भरा नामांकन...

ये रहा है कोटा दक्षिण का गणित
कोटा दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के 36-36 पार्षद जीतकर आए हैं. वहीं, 8 निर्दलीय जीत कर आए हैं. ऐसे में दोनों ही पार्टियों को निर्दलीयों के भरोसे ही अपनी जीत सुनिश्चित करनी होगी. दोनों ही पार्टी कांग्रेस और बीजेपी की जीत का दावा कर रही है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन महाकालेश्वर में अपने पार्षदों की बाड़ेबंदी कर दी है. वहीं, कांग्रेस में 3 खेमे हैं, जिनमें कांग्रेस की विधानसभा में प्रत्याशी रही राखी गौतम और नईमुद्दीन गुड्डू के खेल में शामिल हैं, जो मेयर पद के प्रत्याशी के लिए अपनी-अपनी शर्तें रख रहे थे. हालांकि, कांग्रेस आलाकमान की ओर से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की बात को ही तरजीह दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.