कोटा. एरोड्रम सर्किल पर भाजपा नेता के पुलिस से उलझने का मामला सामने आया है. दरअसल नेताजी जिस गाड़ी पर सवार थे, उसके चालक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. जिस वजह से पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस बात को लेकर नेताजी बिगड़ गए और काफी गहमागहमी भी एरोड्रम सर्किल पर हुई.
पढ़ेंः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-संपत नेहरा का नेटवर्क खत्म करने में जुटी जयपुर पुलिस
उन्होंने पुलिस पर ही केंद्र सरकार और डीजीपी को गाली देने का आरोप लगाया. वहीं पुलिस कार्मिक ने भी सरकार पर गालियां निकालने का आरोप भाजपा नेता गुड्डू मरचुनिया पर लगाया है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के अन्य जवान भी मौके पर आ गए और उन्होंने मामले में समझाइश करते हुए भाजपा नेता को मौके से रवाना कर दिया. इस मामले में पुलिस कर्मी ने आरोप लगाया है कि उन्हें एसपी और उच्चाधिकारियों से सस्पेंड करवाने की धमकी भी भाजपा नेता ने दी है.
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता गुड्डू मरचुनिया एरोड्रम सर्किल के नजदीक से गुजर रहे थे. वे जिस वाहन पर सवार थे, उसके चालक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. ऐसे में पुलिस ने उन्हें रोक लिया. ये बात नेता जी को अच्छी नहीं लगी और वह पुलिस से भिड़ गए. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
पढ़ेंः बर्गर में जहरीला कीड़ा निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, मामले में दर्ज हो चुकी है FIR
ट्रैफिक पुलिस के जवान यामीन मोहम्मद का कहना है कि उन्होंने भी इस पूरे मामले का वीडियो बनाया है. जिसे उच्चाधिकारियों को भेज देंगे. नेता जी का एक हजार का चालान भी बना है. बता दें कि इससे पहले भी सिमलिया टोल पर भाजपा नेता गुड्डू मरचुनिया उलझ गए थे. इस दौरान काफी गहमागहमी वहां भी हुई थी और उस समय का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने टोल कार्मिकों से टोल वसूली पर नाराजगी जताई थी.