कोटा. दिवाली का त्यौहार नजदीक है, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. भाजपा इस मामले में लगातार हमलावर हो रही है और आज पार्टी के नगर निगम दक्षिण के पार्षदों ने एक अनूठा प्रदर्शन किया. सभी भाजपा पार्षद विवेक राजवंशी और गोपालराम मंडा के नेतृत्व में दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल के सरस्वती कॉलोनी स्थित आवास के बाहर पहुंचे और सांकेतिक रूप से झाड़ू निकाल कर विरोध जताया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दीपावली के पहले शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त नहीं की गई, तो पूरे शहर भर में लगातार प्रदर्शन किए जाएंगे.
पार्षदों का कहना है कि कांग्रेस का बोर्ड पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है. सफाई व्यवस्था में तो विफलता जगजाहिर है. डंपिंग पॉइंट से कचरा नहीं उठाया जा रहा है. साथ ही शहर में जगह-जगह पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. कचरा उठाने वाले वाहनों के चालक अपनी मनमानी पर उतारू हैं. कई बाजार ऐसे हैं, जहां पर सफाई व्यवस्था चौपट है. यहीं नहीं, कोटा के कई इलाकों व कोचिंग क्षेत्रों में भी इसी तरह के हालात बनते हुए हैं. जगह-जगह फैले कचरे के चलते लोग परेशान हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्षद संजीव विजय, रामबाबू सोनी, सुरेंद्र राठौर, योगेश आहलूवालिया सहित कई मौजूद थे.
पढ़ें: कोटा में BJP के दो नेताओं का शक्ति प्रदर्शन, पूर्व विधायक गुंजल सहित 25 के खिलाफ केस दर्ज
विधायक कल्पना देवी ने निकाली रैली
लाडपुरा की विधायक कल्पना देवी के नेतृत्व में 'हल्ला बोल आंदोलन' के तहत सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई. उनकी यह रैली कांग्रेस सरकार की ओर से किसानों को किए गए वादों को पूरा नहीं करने को लेकर थी. इस दौरान कल्पना देवी ने राज्य सरकार को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर राज्य सरकार विफल रही है. कांग्रेस ने वादा किया था कि 10 दिनों में किसानों की कर्ज माफी करेगी, लेकिन आज दिन तक नहीं हुई है. इस रैली में जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार, रामबाबू सोनी, पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, लक्ष्मण सिंह खींची, नेता खंडेलवाल व गिर्राज गौतम सहित कई भाजपा के नेता मौजूद रहे.