कोटा. पंचायती राज चुनाव के अंतर्गत हुए कोटा जिला परिषद के चुनाव में बीजेपी ने अपना परचम लहराते हुए जिला प्रमुख पद हासिल कर लिया है. बीजेपी के मुकेश मेघवाल (BJP candidate declared Kota Zila Pramukh) जिला प्रमुख के पद पर निर्वाचित हुए हैं. इधर बीजेपी का बोर्ड बनने के बाद भाजपाईयों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों ने आज प्रधान और प्रमुख के लिए चुनाव किया. इसके तहत कोटा में जिला परिषद और पांच पंचायतों में चुनाव हुए. जिला प्रमुख के लिए बीजेपी की ओर से मुकेश मेघवाल को मैदान में उतारा गया था, जबकि कांग्रेस की ओर से गीता मेघवाल चुनावी मैदान में उतरीं.
कांग्रेस सदस्य जहां दोपहर 3.05 बजे ही मतदान करने पहुंच गए और सभी 10 सदस्यों ने एक साथ मतदान किया. इसके बाद दोपहर 3:50 बजे भारतीय जनता पार्टी के 13 सदस्य भी एक साथ मतदान करने पहुंचे और सभी ने मतदान किया. इसके तुरंत बाद मतगणना शुरू हो गई, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी मुकेश मेघवाल को विजय घोषित कर दिया गया. बीजेपी के मुकेश मेघवाल को 13 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की गीता मेघवाल को 10 वोट ही मिल सके. ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी 4 वोटों से विजयी घोषित हुए. बीजेपी का जिला प्रमुख बनने के बाद से ही भाजपा खेमे में खुशी का माहौल है.
लाडपुरा प्रधान बने नईमुद्दीन गुड्डू...
लाडपुरा पंचायत समिति के बीच कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू प्रधान बने हैं. नईमुद्दीन को 10 वोट मिले, जबकि बीजेपी की ओर से कोई प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं उतारा गया. अनुसूया ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. जिसे 5 वोट ही मिल सके. नईमुद्दीन की जीत के बाद जमकर आतिशबाजी की गई.
जिले की चार पंचायत समितियों पर भाजपा का कब्जा...
कोटा जिले में पंचायत समितियों में भी भारतीय जनता पार्टी आगे रही है. जिले के 5 पंचायत समितियों में से तीन में उन्हें बहुमत मिला था, लेकिन प्रधान 4 में उन्होंने बना लिया है. एक लाडपुरा में ही भारतीय जनता पार्टी की जगह कांग्रेस का प्रधान बना है. जिले की इटावा सीट में बहुमत नहीं होने पर भी भाजपा प्रधान बनाने में कामयाब रही है. इसके अलावा सांगोद, सुल्तानपुर और खैराबाद में भाजपा के प्रधान बने हैं.
सांगोद में जयवीर, सुल्तानपुर में कृष्णा और खैराबाद में कलावती बनी प्रधान...
खैराबाद पंचायत समिति के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कलावती बाई मेघवाल प्रधान बन गई है. उन्हें 14 वोट मिले हैं, साथ में कांग्रेस के प्रत्याशी अनिशा वर्मा को 9 वोट ही मिले हैं. ऐसे में भाजपा की कलावती 5 मतों से विजय घोषित हुई है. इसी तरह से सांगोद पंचायत समिति में भी जयवीर सिंह अमृतकुआं भाजपा के प्रत्याशी थे और वे प्रधान बन गए हैं. भारतीय जनता पार्टी को 13 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस 6 पर ही सिमट गई है. यहां पर 19 सदस्य चुने गए थे, जिनमें से बहुमत का आंकड़ा 10 भाजपा के पक्ष में था. इसी तरह से सुल्तानपुर पंचायत समिति में भी भारतीय जनता पार्टी की कृष्णा शर्मा प्रधान बनी हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश मालव को हराया है. यहां पर कृष्णा शर्मा को 11 वोट मिले, जबकि कमलेश मालव को 6 ही वोट मिले हैं. भाजपा यहां पर 9 सदस्य जीत कर आई थी. कांग्रेस के छह और दो निर्दलीय थे. निर्दलीयों ने भी भाजपा के पक्ष में मतदान किया है.
लॉटरी से प्रधान बने भाजपा के रिंकू मीणा, कांग्रेस के प्रत्याशी ने की क्रॉस वोटिंग...
इटावा पंचायत समिति में रोचक मुकाबला हुआ. यहां पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने पर लॉटरी से फैसला हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के रिंकू मीणा प्रधान बने हैं. यहां पर कांग्रेस को बहुमत मिला था, उन्हें 8 सीटें मिली थी, जबकि भाजपा के पास साथ ही सीटें थी, दो प्रत्याशी निर्दलीय भी यहां जीते थे।. ऐसे में भाजपा से रिंकू मीणा कांग्रेस से हजारीलाल और निर्दलीय चेतन पटेल मैदान में उतर गए थे. कांग्रेस के प्रत्याशी ने क्रॉस वोटिंग की है. ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी को 3 वोट मिले, जबकि भाजपा और कांग्रेस को साथ-साथ वोट मिले. जिसके बाद में गोटी डाली गई और जिसमें लॉटरी के जरिए भाजपा के रिंकू मीणा प्रधान बने हैं.
कभी नहीं सोचता था जिला प्रमुख बनूंगा
नवनियुक्त जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा सरपंच से लेकर सभी लोगों तक कड़ी को जोड़ने का काम किया जाएगा. गांवों में विकास कार्य करवाए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जिला प्रमुख बनूंगा. पार्टी ने जब टिकट दिया तब भी मैंने ऐसी सोच से चुनाव नहीं लड़ा था. उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं को धन्यवाद दिया देते हुए कहा कि एक सामान्य कृष परिवार से आने वाले व्यक्ति को जिला प्रमुख बनाया आप सभी की आशाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.
भाजपा प्रत्याशी मुकेश मेघवाल वार्ड नंबर 12 से जीत कर जिला प्रमुख बने हैं. इससे पूर्व के जिला प्रमुख सुरेश गुर्जर भी वार्ड नंबर 12 से ही जीते थे. यह सांगोद विधानसभा क्षेत्र में आता है. मुकेश मेघवाल ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य स्वच्छता ही रहेगा. गांवों में जहां गली मौहल्ले में कीचड़ है उसको जल्द साफ करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं किसान परिवार से आता हूं गांवों में गंदगी का आलम काफी देखा है. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन को गांवों में सार्थक करना है. यही उनका पहला लक्ष्य है.
सभी को साथ लेकर चलेंगे
जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने कहा कि जिले के विकास के लिए कांग्रेस और भाजापा दोनों के ही चुने गए सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे. साथ ही कहा कि सरपंच से लेकर सभी लोगों तक की कड़ी को जोड़ने का काम किया जाएगा और गांवों तक विकास कार्यों को पहुंचाया जाएगा.
पहले मुकेश वर्मा को टिकट मिल रहा था, लेकिन आप को दिया गया. इस सवार पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी का निर्णय होता है वो सर्वोपरि है. सभी सदस्यों की सहमति से मैं जिला प्रमुख बना हूं. साथ ही कहा कि 5 साल जनता के बीच रहूंगा और सभी सदस्यों को साथ लेकर चलूंगा.
भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नागर ने कहा कि विकास के लिए भाजपा काम करती है और हमारे जो प्रमुख बने है, वो विकास का काम करेंगे. बीते सालों में कांग्रेस का शासन था, लेकिन कांग्रेस ने कोई विकास कार्य नहीं करवाया. सड़कों की हालत खराब है, ग्राम पंचायतों में पैसा नहीं है. ऐसे में अब भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गांवों में विकास कार्यों को पहुंचाएंगे और किसानों को बिजली की समस्या और नहर से पानी भी पूरा दिलाएंगे.