ETV Bharat / city

स्पेशल स्टोरी: नगर निगम की लापरवाही के कारण अव्यवस्थाओं का शिकार हुआ भीतरिया कुंड - bhitria kund special story

कोटा में चंम्बल किनारे बना धर्मस्थली भीतरिया कुंड इन दिनों नगर निगम की लापरवाहियों की जबरदस्त मार झेल रहा है. प्रशासन की अनदेखी के कारण यह धर्मस्थल अव्यवस्थाओं का शिकार हो चला है.

भीतरिया कुंड की अव्यवस्थाएं, bhitria kund mismanagement
भीतरिया कुंड की अव्यवस्थाएं
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 10:34 PM IST

कोटा. चंम्बल किनारे बना धर्मस्थली भीतरिया कुंड लगातार कई दिनों से अव्यवस्थाओं की मार झेल रहा है. यहां के हालात नगर निगम की बहुत सी लापरवाहियों की कहानी बयान करते नजर आते हैं. जिसके चलते स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन पर अनदेखी का आरोप भी लगाया है.

बता दें कि यहां के हालात कुछ इस तरह से बद्तर हो गए हैं कि कुंड में पम्प हाऊस के जर्जर अवस्था में होने से कई बार मोटर चोरी हो जाती है. जिससे गार्डन में लगे पौधे बिन पानी सूखते जा रहे हैं. इसके साथ ही पानी की सप्लाई नहीं होने से फव्वारे बंद पड़े हुए हैं. जिसके कारण उस जगह से बदबू आने लगी है.

नगर निगम की लापरवाहियों के कारण अव्यवस्थाओं का शिकार हुआ भीतरिया कुंड

वहीं नदी किनारे महिलाओं के लिए घाट नहीं होने के कारण उनको खुले में नहाने को मजबूर होना पड़ रहा है. साथ ही चंबल पर घाट की जलीयां टूटी होने से नहाने आने वाले लोगों को डूबने का खतरा बना रहता है. आपको बता दें कि पेड़ पौधों को पानी देने के लिए चंबल नदी के किनारे एक नया पम्प हाउस बनाया हुआ है लेकिन उसमें मोटर नहीं लगी है. अब इसे महिलाएं कपड़े बदलने के लिए काम में ले रही हैं.

पढ़ें: डूंगरपुर में गेपसागर रिंग रोड पर 1 किमी की दीवार पर एक हजार से ज्यादा बच्चे 3 दिनों में बनाएंगे रंग-बिरंगी पेंटिंग

वहीं गार्डन में रोज घूमने आने वाले लोगों ने निगम प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि नगर निगम की लापरवाहियों के चलते यह प्रसिद्ध धर्मस्थली उजाड़ती जा रही है. लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन इस ओर जल्द नहीं चेता तो निगम के बाहर ही यहां के रहवासी बड़ा आंदोलन करेंगे.

नगर निगम के एक्सईएन ए.क्यू. कुरेशी ने बताया कि भीतरिया कुंड का पम्प हाउस छतिग्रस्त हो गया है. इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं और जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा. उन्होंने घाट के बारे में कहा कि वहां तीन प्रकार के घाट बने हुए हैं, जिनको जल्द ही व्यवस्थित कर दिया जाएगा. इसके अलावा महिला घाट को भी कवर किया जाएगा. जिससे महिलाएं सुरक्षित हो कर नहा सकें. उसके अलावा जल्द ही भीतरिया कुंड का दौरा कर जो भी कार्य शेष है उनको पूरा किया जाएगा.

कोटा. चंम्बल किनारे बना धर्मस्थली भीतरिया कुंड लगातार कई दिनों से अव्यवस्थाओं की मार झेल रहा है. यहां के हालात नगर निगम की बहुत सी लापरवाहियों की कहानी बयान करते नजर आते हैं. जिसके चलते स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन पर अनदेखी का आरोप भी लगाया है.

बता दें कि यहां के हालात कुछ इस तरह से बद्तर हो गए हैं कि कुंड में पम्प हाऊस के जर्जर अवस्था में होने से कई बार मोटर चोरी हो जाती है. जिससे गार्डन में लगे पौधे बिन पानी सूखते जा रहे हैं. इसके साथ ही पानी की सप्लाई नहीं होने से फव्वारे बंद पड़े हुए हैं. जिसके कारण उस जगह से बदबू आने लगी है.

नगर निगम की लापरवाहियों के कारण अव्यवस्थाओं का शिकार हुआ भीतरिया कुंड

वहीं नदी किनारे महिलाओं के लिए घाट नहीं होने के कारण उनको खुले में नहाने को मजबूर होना पड़ रहा है. साथ ही चंबल पर घाट की जलीयां टूटी होने से नहाने आने वाले लोगों को डूबने का खतरा बना रहता है. आपको बता दें कि पेड़ पौधों को पानी देने के लिए चंबल नदी के किनारे एक नया पम्प हाउस बनाया हुआ है लेकिन उसमें मोटर नहीं लगी है. अब इसे महिलाएं कपड़े बदलने के लिए काम में ले रही हैं.

पढ़ें: डूंगरपुर में गेपसागर रिंग रोड पर 1 किमी की दीवार पर एक हजार से ज्यादा बच्चे 3 दिनों में बनाएंगे रंग-बिरंगी पेंटिंग

वहीं गार्डन में रोज घूमने आने वाले लोगों ने निगम प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि नगर निगम की लापरवाहियों के चलते यह प्रसिद्ध धर्मस्थली उजाड़ती जा रही है. लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन इस ओर जल्द नहीं चेता तो निगम के बाहर ही यहां के रहवासी बड़ा आंदोलन करेंगे.

नगर निगम के एक्सईएन ए.क्यू. कुरेशी ने बताया कि भीतरिया कुंड का पम्प हाउस छतिग्रस्त हो गया है. इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं और जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा. उन्होंने घाट के बारे में कहा कि वहां तीन प्रकार के घाट बने हुए हैं, जिनको जल्द ही व्यवस्थित कर दिया जाएगा. इसके अलावा महिला घाट को भी कवर किया जाएगा. जिससे महिलाएं सुरक्षित हो कर नहा सकें. उसके अलावा जल्द ही भीतरिया कुंड का दौरा कर जो भी कार्य शेष है उनको पूरा किया जाएगा.

Intro:स्पेशल रिपोर्ट:-नगर निगम के गार्डन अनदेखी के चलते अवेवस्थाओ का हो रहे हैं शिकार।नगर निगम के अधिकारियों ने भी माना जल्द ही जीर्णोद्धार किया जायेगा।

कोटा में भीतरिया कुंड में पम्प हाऊस के जर्जर अवस्था मे होने से कई बार मोटर चोरी हो जाती है जिससे, गार्डन में लगे पौधे बिन पानी सूखते जा रहे है।स्थानीय लोगों ने लगाया निगम प्रशासन पर अनदेखी का आरोप।इसके साथ ही पानी की सप्लाई नही होने से फव्वारे बंद पड़े हुए है।जिससे काईं छाने से बदबू से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।वही नदी किनारे महिलाओं के लिए घाट नही होने से उनको खुले में नहाने की मजबूरी हो रही है।चंबल पर घाट की जलीया तक टूटी होने से नहाने आने वाले लोगो को डूबने का खतरा बना रहता है।

Body:कोटा के शिवपुरा स्थित सदा नीरा चंम्बल किनारे बना धर्मस्थली भीतरिया कुंड नगर निगम की अनदेखी के चलते अपनी व्यथा पर आंसू बहा रहा है।
पम्प हाउस टूटा होने से कई बार पानी की मोटर चोरी हो जाती है:-
भीतरिया कुंड में पेड़ पौधों को पानी पिलाने के लिए चंबल नदी में एक पानी का पम्प लगा हुआ है लेकिन पम्प हाउस के जर्जर हालत में होने से कई बार पम्प चोरी हो गए।जिससे पेड़ पौधे पानी के आभव में सूखने लग रहे है। नदी किनारे एक नया पम्प हाउस बनाया हुआ है लेकिन उसमें मोटर नही लगी होंने से उसको लोग कपड़े बदलने के काम मे ले रहे है।
पानी बिन फव्वारे कैसे चले:-
गार्डन में एक फव्वारा लगा हुआ है लेकिन पानी का आभाव रहने से फव्वारा काफी समय से बंद पड़ा हुआ है।जिसमे काइ जमने से बदबू आना शुरू हो गई।मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रदालु बदबू से काफी परेशान होते दिखते हैं।
भीतरिया कुंड में नदी किनारे महिला घाट व घाट की स्थिति जर्जर हालत:-
धर्मस्थली भीतरिया कुंड में चम्बल नदी पर नहाने के लिए बने घांट जर्जर अवस्था मे होने से लोगो को अपनी जान का खतरा बना रहता है।घांट में सुरक्षा जालिया टूटी हुई है।वही महिलाओं को नहाने के लिए बंद घाट नही होने से उनको खुले में नहाने की मजबूरी बनी हुई है।
पानी के आभव में सूखते पेड़ पौधे:-
गार्डन में कई प्रकार के पेड़ व पौधे लगे हुए है जिसमे नदी किनारे लगे होने के बावजूद पानी को तरस रहे हैं।पम्प चालू नही होने से कई पेड़ पौधे अपनी जान गवां चुके है।
लोगो ने लगाया निगम प्रशासन पर अनदेखी का आरोप:-
गार्डन में रोज घूमने आने वाले लोगो ने निगम प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया।और कहा कि निगम इस प्रशिद्ध धर्मस्थली को उजाड़ना चाहती।हम ऐसा नही होने देंगे लोगो ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर प्रशासन इस ओर जल्द नही चेता तो निगम के बाहर एंहा के रहवासी बड़ा आंदोलन करेंगे।
महिलाओं ने की सुरक्षित नहाने के लिए नदी पर घांट नही है।
भीतरिया कुंड में दर्शनार्थी महिलाओ ने बताया कि महिलाओं को खुले में नहाना पड़ता है।एक घांट बनाया हुआ है लेकिन वहां भी नवी के नहान की क्रिया वाले आते रहते है।
नगर निगम के अधिकारियों ने भी माना भीतरिया कुंड में फैली है अवेवस्थाये,जल्द होगा जीर्णोद्वार, नगर निगम:-
नगर निगम के एक्सईएन ए.क्यू.कुरेशी ने बताया कि भीतरिया कुंड का पम्प हाउस सतिग्रस्त हो गया है इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए है।जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।उन्होंने घाट के बारे में कहा कि पूर्व में जो जालिया लगी हुई है।वहा तीन प्रकार के घाट बने हुए है।जिनको जल्द ही वेवस्थित कर दिया जाएगा।और इसके अलावा महिला घाट भी कवर किया जाएगा।जिससे महिलाये सुरक्षित हो कर नहा सके।उसके लिए जल्दी ही भीतरिया कुंड का दौरा कर जो भी कार्य शेष है उनको जल्द जीर्णोद्वार करेंगे।

Conclusion:नगर निगम द्वारा बनाये गार्डन के अनदेखी के आभव में खत्म होता प्रतीत होता जा रहा है।लेकिन एंहा के रहवासी ऐसा नही होने देना चाहते।
बाईट-कैलाश गौतम, स्थानीय
बाईट-धर्मेन्द्र सिंह, स्थानीय निवासी
बाईट-रानी बाई,दर्शनार्थी
बाईट-राणी प्रजापति, दर्शनार्थी
बाईट-ए.क्यू.कुरेशी, एक्सईएन, नगर निगम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.