ETV Bharat / city

'आलाकमान ने Vasundhara Raje को CM प्रोजेक्ट नहीं किया तो BJP की सत्ता में नहीं होगी वापसी'

पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने आलाकमान को ही आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान को वसुंधरा राजे को प्रदेश का मुख्यमंत्री दावेदार प्रोजेक्ट करना ही होगा. अगर आलाकमान ने ऐसी गलती कर दी कि उन्हें सीएम प्रोजेक्ट नहीं किया, तो प्रदेश में सत्ता भी भारतीय जनता पार्टी की नहीं आएगी.

राजस्थान पॉलिटिक्स  वसुंधरा राजे का जन्मदिन  कोटा लेटेस्ट न्यूज  भवानी सिंह राजावत का बयान  Statement of Bhavani Singh Rajawat  Kota latest news  Vasundhara Raje birthday  Rajasthan Politics  Rajasthan BJP  Former MLA Bhavani Singh Rajawat
वसुंधरा खेमे के भवानी सिंह राजावत का बड़ा बयान
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 9:03 PM IST

कोटा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्मदिन भरतपुर में मनाया जा रहा है. इसके लिए पूरे प्रदेश से वसुंधरा समर्थक बीजेपी नेता भरतपुर जा रहे हैं. कोटा से भी पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में करीब ढाई सौ कार्यकर्ता शनिवार को रवाना हो रहे हैं.

वसुंधरा खेमे के भवानी सिंह राजावत का बयान

इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए भवानी सिंह राजावत ने आलाकमान को ही आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान को वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री दावेदार प्रोजेक्ट करना ही होगा. अगर प्रदेश के आलाकमान ने ऐसी गलती कर दी कि उन्हें सीएम प्रोजेक्ट नहीं किया, तो सत्ता भी भारतीय जनता पार्टी की नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें: टिकट के दावेदारों ने कांग्रेस की बढ़ाई मुश्किलें, जानिए किस सीट पर क्या हैं हालात

जब इस संबंध में ही संगठन के दम पर राजस्थान की सत्ता में वापसी का सवाल राजावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता के पास भारतीय जनता पार्टी के अलावा विकल्प नहीं है. लेकिन लीडर पर भी निर्भर करता है. चाहे संगठन कितना ही मजबूत हो, किसी जमाने में भारतीय जनता पार्टी की दो सीटें रह गई थीं.
इसके अलावा राजावत ने यह भी कहा, जनता कांग्रेस के कुशासन से ऊब चुकी है और वसुंधरा राजे के नेतृत्व में अच्छा शासन चाहती है. पिछले शासन में पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा और सड़क के साथ विकास का पूरा पहिया अच्छी तरह से चल रहा था, जो कि अब रुक गया है. विकास के पहिए की गति दोबारा बढ़ानी है, इसीलिए वसुंधरा राजे को लाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: BJP का हल्ला बोल कांग्रेस के नहीं, राजे के खिलाफ: खाचरियावास

साथ ही राजावत ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कर्मभूमि हाड़ौती है, इसलिए कर्मभूमि से हम सब लोग बड़ा जत्था लेकर ब्रजभूमि में उनका जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. प्रदेश की करोड़ों जनता अपनी तकदीर और तस्वीर वसुंधरा राजे के हाथों में ही देखना चाहती है. इसीलिए उनसे अपेक्षा रखते हैं कि प्रदेश का सुशासन वापस वसुंधरा के हाथ में जाए.

राजावत ने कहा, जल्द ही हम रैलियों की शुरुआत कर देंगे, जिसकी शुरुआत हाड़ौती से ही होगी. उसके बाद मारवाड़, मेवाड़, बीकानेर, शेखावाटी और जयपुर सभी जगह रैलियां होंगी. इससे पूरे राजस्थान में धूम मचा दी जाएगी. राजस्थान के जनता की दिल की इच्छा है और जनता की भावना के अनुरूप ही हम चाहते हैं कि वसुंधरा राजे सीएम प्रोजेक्ट हों.

कोटा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्मदिन भरतपुर में मनाया जा रहा है. इसके लिए पूरे प्रदेश से वसुंधरा समर्थक बीजेपी नेता भरतपुर जा रहे हैं. कोटा से भी पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में करीब ढाई सौ कार्यकर्ता शनिवार को रवाना हो रहे हैं.

वसुंधरा खेमे के भवानी सिंह राजावत का बयान

इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए भवानी सिंह राजावत ने आलाकमान को ही आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान को वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री दावेदार प्रोजेक्ट करना ही होगा. अगर प्रदेश के आलाकमान ने ऐसी गलती कर दी कि उन्हें सीएम प्रोजेक्ट नहीं किया, तो सत्ता भी भारतीय जनता पार्टी की नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें: टिकट के दावेदारों ने कांग्रेस की बढ़ाई मुश्किलें, जानिए किस सीट पर क्या हैं हालात

जब इस संबंध में ही संगठन के दम पर राजस्थान की सत्ता में वापसी का सवाल राजावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता के पास भारतीय जनता पार्टी के अलावा विकल्प नहीं है. लेकिन लीडर पर भी निर्भर करता है. चाहे संगठन कितना ही मजबूत हो, किसी जमाने में भारतीय जनता पार्टी की दो सीटें रह गई थीं.
इसके अलावा राजावत ने यह भी कहा, जनता कांग्रेस के कुशासन से ऊब चुकी है और वसुंधरा राजे के नेतृत्व में अच्छा शासन चाहती है. पिछले शासन में पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा और सड़क के साथ विकास का पूरा पहिया अच्छी तरह से चल रहा था, जो कि अब रुक गया है. विकास के पहिए की गति दोबारा बढ़ानी है, इसीलिए वसुंधरा राजे को लाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: BJP का हल्ला बोल कांग्रेस के नहीं, राजे के खिलाफ: खाचरियावास

साथ ही राजावत ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कर्मभूमि हाड़ौती है, इसलिए कर्मभूमि से हम सब लोग बड़ा जत्था लेकर ब्रजभूमि में उनका जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. प्रदेश की करोड़ों जनता अपनी तकदीर और तस्वीर वसुंधरा राजे के हाथों में ही देखना चाहती है. इसीलिए उनसे अपेक्षा रखते हैं कि प्रदेश का सुशासन वापस वसुंधरा के हाथ में जाए.

राजावत ने कहा, जल्द ही हम रैलियों की शुरुआत कर देंगे, जिसकी शुरुआत हाड़ौती से ही होगी. उसके बाद मारवाड़, मेवाड़, बीकानेर, शेखावाटी और जयपुर सभी जगह रैलियां होंगी. इससे पूरे राजस्थान में धूम मचा दी जाएगी. राजस्थान के जनता की दिल की इच्छा है और जनता की भावना के अनुरूप ही हम चाहते हैं कि वसुंधरा राजे सीएम प्रोजेक्ट हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.