कोटा. कोविड-19 के चलते जहां पर कई संस्थाओं ने अभी तक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए अपने अपने स्तर पर आपदा और महामारी के लिए आर्थिक सहायता राशि सौंपी है.
वहीं सोमवार को कोटा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से एकत्रित करीब 11 लाख तीस हजार का चेक जिला कलेक्टर ओम कसेरा को बैंक प्रबंध बलविंदर सिंह ने सौंपा. बैंक के प्रबंधक बलविंदर सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियो ने एक दिन का वेतन दिया है.
पढ़ें- कोटा : सांगोद में महाराष्ट्र से आए 47 लोगों को करवाया क्वॉरेंटाइन
उन्होंने बताया कि बैंक से जुड़ी ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष और व्यवस्थापक की ओर से एकत्रित की गई कुल 11 लाख 30 हजार 700 रुपए की राशि एकत्रित हुई जोकि एक देश हित के लिए सराहनीय कार्य है. यहां सोमवार को सेंट्रल को ऑपरेटिव सोसाइटी के प्रबंधक ने जिला कलेक्टर ओम कसेरा को सम्पूर्ण राशि का चेक जिला कलेक्टर ओम कसेरा को सौंपा.