कोटा. आयुष संस्थानों में अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए नीट यूजी की कट ऑफ परसेंटाइल में 10 फीसदी की कमी का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में नोटिफिकेशन भी आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. कोटा के एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आयुष संस्थानों के आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी, सिद्धा व योगा-नेचुरोपैथी के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों क्रमशः बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस इत्यादि में प्रवेश मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी की मेरिट सूची के आधार पर दिया जाता है.
देशभर के आयुष कॉलेजों की सीटें खाली रह गई हैं. ऐसे में यहां के अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए नीट यूजी की कट ऑफ परसेंटाइल में 10 फीसदी की कमी का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में नोटिफिकेशन भी आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु नीट-यूजी-2020 का सामान्य व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के विद्यार्थियों हेतु कट ऑफ परसेंटाइल 50 फीसदी, एससी, एसटी व ओबीसी कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए कट-ऑफ परसेंटाइल 40 फीसदी निर्धारित किया गया था. लेकिन कट-ऑफ परसेंटाइल के आधार पर काउंसलिंग के दो-राउंड समाप्त आयोजित किए जाने के बाद भी आयुष-संस्थानों के अंडर-ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की काफी सीटें खाली हैं.
पढ़ें- मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत की याचिका पर टली सुनवाई, अब 1 फरवरी को होगी सुनवाई
इन सीटों की संख्या पर प्रवेश के लिए आयुष मंत्रालय को कई संस्थाओं की ओर से प्रवेश- कट-ऑफ परसेंटाइल में कमी करने के सुझाव लगातार प्राप्त हुए. जिस पर मंत्रालय ने नीट-यूजी-2020 की कट-ऑफ परसेंटाइल को कम करने का निर्णय लिया है.
ये रहेगी अब कट ऑफ
अब सामान्य व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के विद्यार्थियों हेतु कट ऑफ परसेंटाइल 50 से घटाकर 40 फ़ीसदी, एससी, एसटी व ओबीसी कैटेगरी के के लिए 40 से घटाकर 30 फीसदी कर दी गई है. इसी प्रकार सामान्य व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के दिव्यांग विद्यार्थियों स्टूडेंट की परसेंटाइल 45 से 35 फ़ीसदी की गई है. वहीं अन्य सभी श्रेणियों में यह 10 प्रतिशत की कमी है. देश के सभी आयुष संस्थानों के अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में खाली सीटों पर एडमिशन के लिए तीसरे राउंड का रजिस्ट्रेशन 19 जनवरी से शुरू होगी.
इसके लिए स्टूडेंट 23 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. फीस जमा, चॉइस फिलिंग व लॉकिंग की प्रक्रिया 24 जनवरी तक पूरी होगी. सीट आवंटन का रिजल्ट 27 जनवरी को आएगा. इसके बाद आवंटन स्थानों पर रिपोर्टिंग जॉइनिंग के लिए 28 जनवरी से 8 फरवरी तक का समय निर्धारित है.