कोटा. जिले के अनंतपुरा बरडा बस्ती में अतिक्रमियों को रोकने के लिए वन विभाग दीवार का निर्माण करवा रहा है, जिसका शुक्रवार को अतिक्रमियों और स्थानीय महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. वहीं, वन विभाग ने ऐसे हालातों को देखते हुए वहां अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर दिया हैं. वहीं, जाप्ते को देख महिलाओं ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी थी.
महिलाओं का कहना था कि वन विभाग ने हाल ही में कार्रवाई कर उन के कच्चे मकानों को तोड़ा था. इसके बाद वे मंदिर में मूर्ति की स्थापना करना चाहते है, अब इसका भी वन विभाग विरोध कर रही है. इसके लिए विभाग की ओर से यहां दीवार बनाई जा रही हैं.
पढ़ें- कोटा: भाजपा विधायक ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को किया जागरूक, साबुन और मास्क भी बांटे
हमारी मांग यह है कि वन विभाग आगे से दीवार घुमा दें, ताकि हमारा मकान और मंदिर बच जाए, लेकिन वन विभाग के अधिकारी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, यहां भूमाफियाओं की ओर से लोगों को गुमराह कर मोटी रकम में भूखंड दिए हैं. वहीं, वन विभाग यहां करीब 40 हजार सघन पौधारोपण करेगा, जिससे शहरवासियों को स्वच्छ ऑक्सीजन मिलेगा.