कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में हैंगिंग ब्रिज पर कार्यरत टोल कर्मियों के साथ एक बदमाश ने लूट की वारदात की कोशिश की. टोलकर्मियों की सजगता के चलते वारदात बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे पाया और टोलकर्मी मौके से गाड़ी के साथ ही तुरंत भाग गए. वहीं जो अपराधी लूट की कोशिश करने पहुंचा था, वह भी हड़बड़ाहट में गिर गया. बदमाश के पास मौजूद बंदूक भी गिर गई. इस मामले में आरकेपुरम थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा से 10 लाख रुपए कैश लेकर बोलेरो गाड़ी से कार्मिक संबित कुमार और ड्राइवर एरोड्रम के लिए निकले थे. जब टोल प्लाजा से करीब 700 मीटर दूर ही चले, तभी एक रॉन्ग साइड आता हुआ व्यक्ति अपने हाथ में पिस्टल लेकर उनकी गाड़ी के नजदीक आ गया. टोल कार्मिकों के बोलेरो गाड़ी में होने के चलते हल्का सा धक्का इन्होंने उस बदमाश को दे दिया. जिससे वह बाइक के साथ गिर गया और उसके हाथ में जो बंदूक की वह भी नीचे गिर गई.
इसके बाद उसके गिरते ही ये लोग गाड़ी के साथ ही तेज गति से आगे के लिए निकल गए और संबित ने अपने टोल प्लाजा मैनेजर को इस संबंध में फोन किया. जिसमें आरकेपुरम थाने में भी सूचना दे दी. साथ ही यह लोग सीधा थाने पहुंच गए. जिसके बाद अपराधी की हिम्मत उनका पीछा करने की नहीं हुई. वह मौके से भाग खड़ा हुआ है.
पढ़ें- अलवर में पुलिस ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, 15 से 20 हजार में बेचते थे हथियार
हालांकि इस घटना के बाद से ही एरिया में सनसनी फैल गई और पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन इस तरह से दिनदहाड़े ही लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचा बदमाश बेखौफ होकर बंदूक लेकर घूम रहा था. जिस तरह से हो घटना को अंजाम देने पहुंचा था. उससे साफ है कि उसने पहले ही ले इस तरह की कई वारदातें की हुई हैं.