ETV Bharat / city

कोटा: बंदूक की नोक पर टोल कर्मियों से लूट की वारदात की कोशिश - टोलकर्मियों से लूट का प्रयास

कोटा शहर के हैंगिंग ब्रिज पर कार्यरत टोल कर्मियों के साथ एक बदमाश ने लूट का प्रयास किया, लेकिन टोलकर्मियों की सजगता के चलते बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे पाया. वहीं बदमाश हड़बड़ाहट में गिर गया और उसकी बंदूक भी गिर गई. इस मामले में आरकेपुरम थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है.

case of loot in Kota, attempt to loot from toll workers
बंदूक की नोक पर टोल कर्मियों से लूट की वारदात की कोशिश
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 4:34 PM IST

कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में हैंगिंग ब्रिज पर कार्यरत टोल कर्मियों के साथ एक बदमाश ने लूट की वारदात की कोशिश की. टोलकर्मियों की सजगता के चलते वारदात बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे पाया और टोलकर्मी मौके से गाड़ी के साथ ही तुरंत भाग गए. वहीं जो अपराधी लूट की कोशिश करने पहुंचा था, वह भी हड़बड़ाहट में गिर गया. बदमाश के पास मौजूद बंदूक भी गिर गई. इस मामले में आरकेपुरम थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है.

बंदूक की नोक पर टोल कर्मियों से लूट की वारदात की कोशिश

जानकारी के अनुसार हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा से 10 लाख रुपए कैश लेकर बोलेरो गाड़ी से कार्मिक संबित कुमार और ड्राइवर एरोड्रम के लिए निकले थे. जब टोल प्लाजा से करीब 700 मीटर दूर ही चले, तभी एक रॉन्ग साइड आता हुआ व्यक्ति अपने हाथ में पिस्टल लेकर उनकी गाड़ी के नजदीक आ गया. टोल कार्मिकों के बोलेरो गाड़ी में होने के चलते हल्का सा धक्का इन्होंने उस बदमाश को दे दिया. जिससे वह बाइक के साथ गिर गया और उसके हाथ में जो बंदूक की वह भी नीचे गिर गई.

इसके बाद उसके गिरते ही ये लोग गाड़ी के साथ ही तेज गति से आगे के लिए निकल गए और संबित ने अपने टोल प्लाजा मैनेजर को इस संबंध में फोन किया. जिसमें आरकेपुरम थाने में भी सूचना दे दी. साथ ही यह लोग सीधा थाने पहुंच गए. जिसके बाद अपराधी की हिम्मत उनका पीछा करने की नहीं हुई. वह मौके से भाग खड़ा हुआ है.

पढ़ें- अलवर में पुलिस ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, 15 से 20 हजार में बेचते थे हथियार

हालांकि इस घटना के बाद से ही एरिया में सनसनी फैल गई और पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन इस तरह से दिनदहाड़े ही लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचा बदमाश बेखौफ होकर बंदूक लेकर घूम रहा था. जिस तरह से हो घटना को अंजाम देने पहुंचा था. उससे साफ है कि उसने पहले ही ले इस तरह की कई वारदातें की हुई हैं.

कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में हैंगिंग ब्रिज पर कार्यरत टोल कर्मियों के साथ एक बदमाश ने लूट की वारदात की कोशिश की. टोलकर्मियों की सजगता के चलते वारदात बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे पाया और टोलकर्मी मौके से गाड़ी के साथ ही तुरंत भाग गए. वहीं जो अपराधी लूट की कोशिश करने पहुंचा था, वह भी हड़बड़ाहट में गिर गया. बदमाश के पास मौजूद बंदूक भी गिर गई. इस मामले में आरकेपुरम थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है.

बंदूक की नोक पर टोल कर्मियों से लूट की वारदात की कोशिश

जानकारी के अनुसार हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा से 10 लाख रुपए कैश लेकर बोलेरो गाड़ी से कार्मिक संबित कुमार और ड्राइवर एरोड्रम के लिए निकले थे. जब टोल प्लाजा से करीब 700 मीटर दूर ही चले, तभी एक रॉन्ग साइड आता हुआ व्यक्ति अपने हाथ में पिस्टल लेकर उनकी गाड़ी के नजदीक आ गया. टोल कार्मिकों के बोलेरो गाड़ी में होने के चलते हल्का सा धक्का इन्होंने उस बदमाश को दे दिया. जिससे वह बाइक के साथ गिर गया और उसके हाथ में जो बंदूक की वह भी नीचे गिर गई.

इसके बाद उसके गिरते ही ये लोग गाड़ी के साथ ही तेज गति से आगे के लिए निकल गए और संबित ने अपने टोल प्लाजा मैनेजर को इस संबंध में फोन किया. जिसमें आरकेपुरम थाने में भी सूचना दे दी. साथ ही यह लोग सीधा थाने पहुंच गए. जिसके बाद अपराधी की हिम्मत उनका पीछा करने की नहीं हुई. वह मौके से भाग खड़ा हुआ है.

पढ़ें- अलवर में पुलिस ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, 15 से 20 हजार में बेचते थे हथियार

हालांकि इस घटना के बाद से ही एरिया में सनसनी फैल गई और पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन इस तरह से दिनदहाड़े ही लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचा बदमाश बेखौफ होकर बंदूक लेकर घूम रहा था. जिस तरह से हो घटना को अंजाम देने पहुंचा था. उससे साफ है कि उसने पहले ही ले इस तरह की कई वारदातें की हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.