कोटा. कोरोना संक्रमण के चलते शहर में हॉट स्पॉट बना मकबरा से पॉजिटिव आए एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसको मिलाकर शहर में अभी तक कुल 11 लोगों की मौत हुई है.
रविवार को 76 वर्षीय बजाजखाना निवासी बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव आया थे. जिसको दोपहर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड 19 वार्ड में भर्ती कराया गया था. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
17 मरीजों को किया डिस्चार्ज
वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पॉजिटिव से नेगेटिव हुए 17 मरीजों को रविवार को डिस्चार्ज किया गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने जानकारी देते हुए बताया कि दो बार जांच नेगिटिव आने के बाद मरीजो को 14 क्वॉरेंटाइन में रखा जाता है. उसके बाद उनको घर भेज दिया जाता है. वहां पर भी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 14 दिन होम आइसोलेशन होना होता है, जिससे दोबारा इस संक्रमण से ग्रसित नहीं हो.