कोटा. राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय में विवादों का साथ लेकर कॉलेज कनेक्टिविटी कनेक्ट प्रोग्राम और कॉलेज का वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ. छात्रसंघ के पदाधिकारियों में आपसी सहमति नहीं बनने के बावजूद जबरन कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत ओर उपाध्यक्ष सौरभ सोनी ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजय सामरिया के समर्थन से कॉलेज प्रशासन के कनेक्टिविटी कनेक्ट प्रोग्राम के साथ कॉलेज का वार्षिक उत्सह भी आयोजित करवा दिया. जिसमे भाजपा विधायक संदीप शर्मा और भाजपा नेता हितेंद्र शर्मा उर्फ हितू को भी आमंत्रित किया.
बारे में एनएसयूआई के कार्यकर्ता मालूम चलने पर वह आक्रोशित हो गए और उन्होंने कार्यक्रम का विरोध करने का प्रयास किया. लेकिन जब तक यह कार्यक्रम संपन्न हो गया था. कॉलेज के वार्षिक उत्सव के आयोजन को लेकर विवाद चल रहा था छात्रसंघ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष एबीवीपी के है और महासचिव व संयुक्त सिचव एनएसयूआई के है.
ऐेसे में दोनों गुटों से निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियो में वार्षिक उत्सव को लेकर तनातनी चल रही थी. लेकिन छात्र राजनीति की चाल में छात्रसंघ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सफल रहे और उन्होंने अपने अतिथियों को बुलाकर कॉलेज का वार्षिक उत्सव संपन्न करवा दिया.
पढ़ें: भारत का युवा बौद्धिक संपदा के आधार पर विश्व में मजबूत स्थिति बना रहा : ओम बिरला
इधर, जबरन करवाई गए वार्षिक उत्सव को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा उन्होंने ऐसा कॉलेज विकास के भले के लिए किया है।एनएसयूआई में इस बात को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है. ऐसे में आगामी दिनों में एनएसयूआई कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन पर उतरेगी.