कोटा. हेमुकालानी भवन के नजदीक से साजिदेहड़ा नाले पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. यह दादाबाड़ी चौराहे तक जाएगी. इस सड़क के निर्माण से सीआईडी सर्किल होकर केशवपुरा की तरफ जाने वाले लोगों को निजात मिलेगी और वह सीधे ही इस सड़क का उपयोग कर सकेंगे. हालांकि इस वैकल्पिक मार्ग की राह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रोक दी है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस सड़क मार्ग के निर्माण को अपनी जमीन पर होना बताया और आपत्ति लगा दी. जिसके बाद यूआईटी निर्माण नहीं कर पा रही है. कोटा हवाई अड्डा से जुड़े अधिकारियों ने इस संबंध में यूआईटी को नोटिस दिया है. जिसमें एएआई दिल्ली से एनओसी लेने की बात कही गई है. हालांकि अब जब तक यह एनओसी नहीं आती है इसका निर्माण कार्य नहीं हो पाएगा. लेकिन इसके बावजूद यूआईटी अपनी जमीन पर निर्माण सड़क का शुरू करवा दिया है. साथ ही नाले को भी विकसित कर दिया गया है और वहां पर जो जगह है उसको सुंदर भी बनाया जा रहा है.
नाले की जगह को AAI ने बताया अपना
हेमूकालानी भवन से 150 मीटर बाद तक सड़क बनाई जाएगी. उसके बाद में 350 मीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाई जाएगी. जिसके नीचे से नाले को क्रॉस करवाया जाएगा. यह सड़क पूरी तरह से नाले पर ही निर्माण होगी. इस नाले की जमीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपना बता रहा है. उनका कहना है कि जब एयरपोर्ट का निर्माण किया गया था, तो यह नाला उनकी जमीन में बह रहा था, लेकिन उन्होंने बाउंड्री इस नाले को छोड़कर की थी. इसीलिए यह जगह उनकी है.
पढ़ें- दुष्कर्म की घटनाओं पर DGP एमएल लाठर का बयान, 'बच्चे देख रहे Porn वीडियो, इससे बढ़ा बाल अपराध'
समय सीमा भी हो गई है पूरी
वैकल्पिक मार्ग के निर्माण का टेंडर नगर विकास न्यास ने फरवरी 2019 में किया था. इस सड़क निर्माण का कार्य पारुल कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था, जिसमें 1150 मीटर लंबी सड़क बननी थी. साथ ही नाले की बाउंड्री भी पक्की सीमेंटेड आरसीसी की बनाई जानी थी. वही जहां पर खाली जगह है, वहां पर सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाना था, लेकिन पहले लॉकडाउन लग गया और अब न्यास को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आपत्ति का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते वह निर्माण कार्य नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही इसकी समय सीमा भी पूरी हो गई है.
यूआईटी ने दोबारा शुरू करवाया काम
नगर विकास न्यास अब दोबारा निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है. जिसमें सड़क का निर्माण दादाबाड़ी की तरफ से 550 मीटर के एरिया में करवाया जा रहा है, जो कि दुर्गा बस्ती स्कूल तक बना दी गई है. अब यहां से बह रहे साजिदेहड़ा नाले के ऊपर एलिवेटेड रोड बनना है, लेकिन अभी एलिवेटेड रोड पर आपत्ति है. ऐसे में केवल सड़क की बनाई जा रही है. क्योंकि यह सड़क आगे जाकर बंद हो जाएगी और आगे कनेक्शन नहीं होने के चलते लोग इसका उपयोग भी नहीं कर पाएंगे. यूआईटी के अधिकारियों ने इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से कई बार मुलाकात भी कर ली, लेकिन वह कह रहे हैं कि दिल्ली कार्यालय से अनुमति के बाद ही सड़क का निर्माण किया जाए.