कोटा. जिले की कैथून थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए फरार हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के रिश्वतखोर सहायक अभियंता दिनेश खोलिया को गिरफ्तार कर लिया है. कैथून थाना पुलिस की टीम ने रिश्वतखोर एईएन दिनेश खोलिया को कोटा शहर के चंबल गार्डन के सामने मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट से गिरफ्तार किया.
टीम ने आरोपी को भगाने के आरोप में 2 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिन्हें अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया जाएगा. इनमें तकनीकी हेल्पर दिलीप शर्मा और भीमपुरा निवासी शाहिद मेव शामिल है. आरोपी रिश्वतखोर एईएन खोलिया सोमवार देर रात को ही भागकर कोटा आ गया और बार-बार अपने ठिकानों को बदल रहा था.
पढ़ें- कोटा: 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार AEN एसीबी टीम को चकमा देकर हुआ फरार
कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि आरोपी खोलिया को कोटा ग्रामीण पुलिस ने एसीबी को सुपुर्द कर दिया है. अब उसे अनुसंधान के बाद एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही फरार होने के दौरान जिन लोगों ने इसकी मदद की है, उन सब के खिलाफ भी फरार आरोपी को शरण देने और उसके भागने में मदद करने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
चंद्रशील कुमार ने बताया कि आरोपी की कोटा जिले और राजस्थान से भागने की योजना भी चल रही थी. वहीं, कैथून थानाधिकारी राजेश सोनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वे उसके पीछे लगे हुए थे. कौन-कौन आदमी उसकी मदद करता है, इसकी पड़ताल कर रहे थे. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास मोबाइल नहीं था, लेकिन वह जिन लोगों पर उसकी मदद का शक था, उन पर निगरानी बढ़ाई और आरोपी को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- कोटा में ACB की कार्रवाई, घूस लेते JVVNL का AEN गिरफ्तार
वहीं, मामले में फरार होने के बाद सहयोग करने, शरण देने, वाहन उपलब्ध कराने और आर्थिक सहायता देने में तकनीकी हेल्पर दिलीप शर्मा, कनिष्ठ अभियंता कनवास देवेंद्र अजमेरा, भीमपुरा निवासी शाहिद मेव और कैथून एक निवासी निजाम बट्टा और अन्य व्यक्तियों की भूमिका संदिग्ध है. ऐसे में इन सब से पूछताछ की जाएगी.