ETV Bharat / city

कोटा: अभिभाषक परिषद का अधिवक्ता खेल सप्ताह का समापन, क्रिकेट में रेड टीम ने बाजी मारी - Rajasthan News

कोटा में अभिभाषक परिषद का अधिवक्ता खेल सप्ताह का रविवार को समापन हुआ. रविवार को रेड ओर ग्रीन टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें रेड टीम विजेता रही.

Advocate Sports Week,  Rajasthan News
अधिवक्ता खेल सप्ताह का समापन
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 4:07 AM IST

कोटा. जिले के जेके पेवेलियन क्रिकेट स्टेडियम में पिछले दिनों चल रहे अभिभाषक परिषद की ओर से अधिवक्ता खेल सप्ताह का रविवार को समापन हुआ. इस खेल सफ्ताह में क्रिकेट के अलावा सतरंज, कैरम, टेबल टेनिस ओर बैडमिंटन के अलावा कई गेम खेले गए. रविवार को विजेता टीम को पारितोषिक दिया गया.

अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष ब्रजराज सिंह चौहान ने बताया कि अभिभाषक परिषद की ओर से हरीश चंद्र की स्मृति में खेल सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम के खेल हुए. इसमे अभिभाषक परिषद के सभी सदस्यों ने भाग लिया. रविवार को रेड टीम और ग्रीन टीम के बीच फाइनल मैच था, जिसमें रेड टीम ने जीत हासिल की.

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार: स्मृति ईरानी

आयोजन समिति के सदस्य नरेश शर्मा ने बताया कि अभिभाषक परिषद की ओर से खेल सप्ताह का आयोजन 31 जनवरी से शुरू हुआ था, जो 7 फरवरी 2021 को समापन हुआ है. खेल सप्ताह में क्रिकेट पुरुष वर्ग का था और बाकी के सभी खेल दोनों वर्गों में आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि क्रिकेट में 8 टीमों ने भाग लिया था. बाकी के सभी में 70 से अधिक अभिभाषकों ने खेलों में भाग लिया.

कोटा. जिले के जेके पेवेलियन क्रिकेट स्टेडियम में पिछले दिनों चल रहे अभिभाषक परिषद की ओर से अधिवक्ता खेल सप्ताह का रविवार को समापन हुआ. इस खेल सफ्ताह में क्रिकेट के अलावा सतरंज, कैरम, टेबल टेनिस ओर बैडमिंटन के अलावा कई गेम खेले गए. रविवार को विजेता टीम को पारितोषिक दिया गया.

अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष ब्रजराज सिंह चौहान ने बताया कि अभिभाषक परिषद की ओर से हरीश चंद्र की स्मृति में खेल सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम के खेल हुए. इसमे अभिभाषक परिषद के सभी सदस्यों ने भाग लिया. रविवार को रेड टीम और ग्रीन टीम के बीच फाइनल मैच था, जिसमें रेड टीम ने जीत हासिल की.

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार: स्मृति ईरानी

आयोजन समिति के सदस्य नरेश शर्मा ने बताया कि अभिभाषक परिषद की ओर से खेल सप्ताह का आयोजन 31 जनवरी से शुरू हुआ था, जो 7 फरवरी 2021 को समापन हुआ है. खेल सप्ताह में क्रिकेट पुरुष वर्ग का था और बाकी के सभी खेल दोनों वर्गों में आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि क्रिकेट में 8 टीमों ने भाग लिया था. बाकी के सभी में 70 से अधिक अभिभाषकों ने खेलों में भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.