कोटा. शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र के केशवपुरा सेक्टर- 7 में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया. घायल युवक को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घायल युवक ने बताया, घर के बाहर मैं और मेरा दोस्त सुनील बैठे हुए थे. वहां पर राहुल और मनीष सहित दो अन्य युवक आए और मेरे दोस्त सुनील को अकेले में बात करने को कहा और साइड में ले गए. जहां पर उन्होंने उससे मारपीट करने लगे तो मोहल्ले में शोर हुआ. मैं उसे बचाने गया तो उसको छोड़कर मेरे ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और वे लोग मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: दौसा : मंडोर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बाइक सवार के साथ की मारपीट, बाइक और पैसे लेकर हुए फरार
महावीर नगर पुलिस ने बताया, केशवपुरा सेक्टर- 7 निवासी अभिषेक जैन (38) पुत्र अशोक कुमार जैन पर देर रात को अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी पर परिजनों ने घायल को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने घायल व्यक्ति की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया.