कोटा. कैथून के मोरपा गांव निवासी बुजुर्ग राजाराम मीणा की बुधवार को पुरानी रंजिश के चलते 4 से 5 लोगों ने सरिया और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. राजाराम के शव को कैथून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. इसके साथ ही कैथून थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है.
दरअसल, मोरपा निवासी राजाराम मीणा का गांव के कुछ लोगों के साथ पहले से विवाद चल रहा था. इसी के चलते आज सुबह उसके खेत स्थित मकान पर 4 से 5 लोगों ने सरिए और डंडे से हमला बोल दिया. इस हमले में राजाराम के सिर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं. घायल राजाराम को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. साथ ही एफएसएल टीम और अन्य अफसरों ने भी मौका मुआयना किया. कैथून थाना अधिकारी महेंद्र मारु ने बताया है कि बुजुर्ग की मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर कैथून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में लेकर आए हैं. परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.
2008 से शुरू हुई रंजिश, 10 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में राजा राम के बेटे सोनू और महेंद्र मीणा की शिकायत पर 10 जनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. कैथून थाना अधिकारी महेंद्र का कहना है कि वर्ष 2008 में मृतक राजा राम के बेटे महेंद्र के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था. यह मुकदमा राजाराम के परिवार ने दर्ज कराया था. इस पर महेंद्र महेंद्र जेल में बंद रहा था. वह जमानत पर बाहर है.
पढ़ेंः लड़की पर अश्लील कमेंट करना पड़ा भारी, मामा और लोगों ने पकड़कर मनचले को धुना, देखें VIDEO
खेत पर जाते समय हुई कहासुनी
आरोपी और मृतक परिवार के बीच पहले से ही रंजिश चल रही है. बुधवार को भी आरोपी परिवार के साथ खेत लिए लिए ट्रैक्टर से जा रहे थे. इसी दौरान पुराने कच्चे रास्ते पर चलने को लेकर विवाद हो गया. आरोपी ट्रैक्टर से ही मृतक राजाराम के खेत ओर बने घर पर जा पहुंचे. जहां पर लाठियों, सरिए व डंडों से राजाराम व अन्य परिजनों पर भी हमला कर दिया. इस वारदात में मृतक का बेटा सोनू मीणा और अन्य लोग भी घायल हुए हैं.