कोटा. शहर समेत पूरे राजस्थान में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. कोटा में बुधवार को 950 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए. कोटा के 3528 सैंपल टेस्ट किए गए थे, इनमें से यह 950 रोगी पॉजिटिव मिले. वहीं पूरे राजस्थान में बुधवार को 16 हजार 384 नए कोरोना केस सामने आए, जबकि 164 कोरोना रोगियों की मौत हुई है. इनमें 5 मौतें कोटा की है.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक की जानकारी के मुताबिक अस्पताल में कुल 535 मरीज भर्ती है. वहीं पुरानी और नई बिल्डिंग में ऑक्सीजन बेड और आईसीयू में 523 मरीज भर्ती है. तीन मरीज वेंटिलेटर पर है. इनमें नेगेटिव और सस्पेक्टेड मरीज 330 भर्ती है और112 मरीजों का आईसीयू में इलाज चल रहा है.
कोविड नियंत्रण कक्ष से नागरिक सहायता प्राप्त कर सकेंगे
जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कोविड संक्रमण से प्रभावित नागरिकों की सहायता के लिए विभिन्न स्तरों पर नियंत्रण कक्ष/हेल्पलाईन नम्बर जारी कर आम लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं.
जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना जिला नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट के दूरभाष नम्बर-0744-2323557 और 0744-2325342, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय नियंत्रण कक्ष के नम्बर- 0744-2450260, न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हेल्पडेस्क के नम्बर 9462568902 और 9462568921, जिला वार कक्ष का नम्बर 9462568904 और नगर निगम का नम्बर 0744-2500229 पर सम्पर्क सहायता ले सकते हैं.