कोटा. जिले में गुरुवार को कोरोना के 90 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले का कुल आंकड़ा 4,002 पर पहुंच गया है. जिले में गुरुवार को 1,577 नमूनों की जांच हुई थी, जिनमें यह 90 केस पॉजिटिव मिले हैं.
जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 1,909 मरीज रिकवर हो गए हैं, जबकि 68 की मौत हो चुकी है. ऐसे में जिले में 2,025 एक्टिव केस मौजूद हैं. होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों की संख्या 1,365 है, जबकि 99 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. वहीं, अभी मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में संचालित कोविड-19 हॉस्पिटल में 20 जिले के 106 मरीज भर्ती हैं.
सब्जी बेचता मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज
बोरखेड़ा थाना इलाके में एक कोविड-19 पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेट किया गया था. लेकिन मरीज गुरुवार को सब्जी बेचता हुआ मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसे होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी है. वहीं, होम आइसोलेशन मरीज के सब्जी बेचने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन अब सख्त हो गया है.
पढ़ें- कोरोना का खौफ: सरकारी कार्यालयों में आधे कर्मचारी घर से करेंगे काम
वहीं, जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने साफ निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति होम आइसोलेशन की पालना नहीं करता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाए. साथ ही कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए कई तरह की गाइडलाइन जारी की गई है, लेकिन इसके बावजूद लोग उसकी पालना नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जो लोग अवहेलना करेंगे उन पर अब सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा.
923 सैंपल किए कलेक्ट
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने भदाना, महावीर नगर, छावनी, विज्ञान नगर, गोविन्द नगर, रानपुर, कुन्हाड़ी, टिपटा, शोपिंग सेन्टर, दादाबाड़ी, बोरखेड़ा, रामपुरा सेटेलाइट अस्पताल, भीमगंजमण्डी, अनन्तपुरा और डिस्पेंसरी सकतपुरा से 923 सैंपल कलेक्ट किए हैं.
राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा
प्रदेश में गुरुवार सुबह कोरोना के 690 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 65,979 हो गया है. वहीं बीते 12 घंटों में 5 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 915 पर पहुंच गया है.