कोटा. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान आम नागरिकोें की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए आठ कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. इन्हें विभाग के अनुसार संचालित किया जाएगा, ताकि लोग अपनी समस्याओं को सीधे विभाग तक पहुंचा सके.
आपको बता दें कि अधिकांश नागरिक सीधे उच्चाधिकारियों से समस्याओं के लिए संपर्क कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी व्यस्तता के कारण समस्याओं को सूचीबद्ध नहीं कर पा रहे हैं और उनका निराकरण भी नहीं हो रहा है. ऐसे में अब प्रशासन ने आम नागरिकों को संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए नियंत्रण कक्ष में समस्या को रजिस्टर में सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें : सीपी जोशी ने लिखा CM को पत्र, गेहूं खरीद मंडियों के बजाय सहकारी समितियों के माध्यम से की जाए
जिससे समय पर समस्या का निराकरण हो. उन्होंने आम नागरिकों से नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों पर सूचना देने का अनुरोध किया है. इन कंट्रोल रूम में वाहन पास, चिकित्सा, भोजन, सैनिटाइजेशन, पेयजल और पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव
यहां कर सकते हैं संपर्क
1. साफ-सफाई सैनिटाइज और मृतक जानवरों संबंधित समस्याओं के लिए- नगर निगम कोटा के नियंत्रण कक्ष 0744-2501929
2. भोजन और राशन संबंधित समस्या के लिए जिला रसद अधिकारी नियंत्रण कक्ष- 0744-2323874
3. मेडिकल संबंधित समस्या के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष- 07442329259
4. वाहन पास संबंधित समस्या के लिए परिवहन विभाग नियंत्रण कक्ष- 0744-2363316
5. पशुओं की चिकित्सा संबंधित समस्या के लिए पशु पालना विभाग नियंत्रण कक्ष- 744-2387255
6. पेयजल संबंधित समस्या के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नियंत्रण कक्ष- 0744-2501961
7. पुलिस विभाग संबंधित समस्या के लिए जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष- कोटा शहर 0744-2350777, कोटा ग्रामीण 0744-2350051
8. कलक्ट्रेट कार्यालय में कोरोना से संबंधित सूचना के लिए- 0744-2325342