ETV Bharat / city

हैवानियत! नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग के साथ 7 दरिंदों ने किया गैंग रेप - crime in rajasthan

एक ओर जहां दुनिया महिला दिवस मना रही है. वहीं कोटा जिले के रामगंजमंडी में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 15 साल की नाबालिग के साथ सात दरिंदों ने मिलकर गैंग रेप (Gang Rape) किया. पहले नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाया, उसके बाद उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी.

gang rape with a minor  7 people gang raped in Kota  Drug rapes gang rape  International Women Day  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस  कोटा न्यूज  राजस्थान में गैंग रेप  गैंग रेप की खबर  crime in rajasthan
नाबालिग के साथ 7 लोगों ने किया गैंग रेप
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 4:18 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी उपखंड के सुकेत थाना क्षेत्र में महिला दिवस के दिन मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 15 साल की नाबालिग को नशीला पदार्थ (Alcoholic Substance) खिलाकर सात दरिंदों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. नाबालिग के परिजनों का आरोप है, सुकेत थाना पुलिस ने नाबालिग के गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखी, नाबालिग के घर आने पर परिवाद दर्ज कराया.

नाबालिग के साथ 7 लोगों ने किया गैंग रेप

सुकेत थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया, बीते 6 मार्च को डीवाईएसपी मंजीत सिंह कोटा ग्रामीण के समक्ष नाबालिग के परिजनों ने परिवाद पेश किया. परिवाद में बताया, बीते 25 फरवरी को एक महिला, नाबालिग को बहला-फुसलाकर झालावाड़ ले गई. वहां पहुंचने पर पहले नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाया. उसके बाद करीब पांच दिन तक नाबालिग के साथ सात लोगों ने गैंग रेप किया, और बाद में उसे सुकेत छोड़ गए.

यह भी पढ़ें: मांगीलाल बंजारा हत्याकांड: अब तक पुलिस के हाथ खाली, Banjara समाज में आक्रोश

थानाधिकारी के मुताबिक, नाबालिग के रिपोर्ट पर 82/2021 में धारा- 363 और 376 आईपीसी डीए 5G/16-17 पॉस्को एक्ट और तीन कोष्ठक रोमन फाइव में मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं डीवाईएसपी प्रमोद शर्मा, महिला अत्याचार सेल कोटा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डीवाईएसपी की माने तो, मामले में जांच जारी है. कल यानी 9 मार्च को नाबालिग के 164 के बयान मजिस्ट्रेट के सामने होंगे.

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी उपखंड के सुकेत थाना क्षेत्र में महिला दिवस के दिन मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 15 साल की नाबालिग को नशीला पदार्थ (Alcoholic Substance) खिलाकर सात दरिंदों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. नाबालिग के परिजनों का आरोप है, सुकेत थाना पुलिस ने नाबालिग के गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखी, नाबालिग के घर आने पर परिवाद दर्ज कराया.

नाबालिग के साथ 7 लोगों ने किया गैंग रेप

सुकेत थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया, बीते 6 मार्च को डीवाईएसपी मंजीत सिंह कोटा ग्रामीण के समक्ष नाबालिग के परिजनों ने परिवाद पेश किया. परिवाद में बताया, बीते 25 फरवरी को एक महिला, नाबालिग को बहला-फुसलाकर झालावाड़ ले गई. वहां पहुंचने पर पहले नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाया. उसके बाद करीब पांच दिन तक नाबालिग के साथ सात लोगों ने गैंग रेप किया, और बाद में उसे सुकेत छोड़ गए.

यह भी पढ़ें: मांगीलाल बंजारा हत्याकांड: अब तक पुलिस के हाथ खाली, Banjara समाज में आक्रोश

थानाधिकारी के मुताबिक, नाबालिग के रिपोर्ट पर 82/2021 में धारा- 363 और 376 आईपीसी डीए 5G/16-17 पॉस्को एक्ट और तीन कोष्ठक रोमन फाइव में मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं डीवाईएसपी प्रमोद शर्मा, महिला अत्याचार सेल कोटा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डीवाईएसपी की माने तो, मामले में जांच जारी है. कल यानी 9 मार्च को नाबालिग के 164 के बयान मजिस्ट्रेट के सामने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.