कोटा. जिले में लुटेरी दुल्हन के शादी कर लूट करने के मामला का खुलासा मंगलवार को कोटा ग्रामीण पुलिस ने किया है. जिसमें कोटा ग्रामीण की कैथून थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. लुटेरी दुल्हन शादी के कुछ दिनों बाद ही घर से लूट कर फरार हो गई थी.
जानकारी के अनुसार कैथून थाना क्षेत्र के गलाना निवासी महावीर नागर के विवाह को लेकर उसके परिजन चिंतित थे. इसी बीच उनके जानकार कोटा के बालिता रोड निवासी सत्यनारायण धाकड़ ने एक जानकार लड़की होना बताया और डेढ़ लाख रुपए में विवाह करवाने की बात कही. पैसे देने के बाद मध्यप्रदेश के शाजापुर निवासी संगीता से विवाह करवा दिया. संगीता महावीर की पत्नी के रूप में करीब 15 दिन तक गांव में रही और बाद में रकम व जेवर लूट कर फरार हो गई. साथ ही उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया.
पढ़ें- अब 'संजू' चढ़ गया बिजली ट्रांसफार्मर पर, 2 घंटे तक पुलिस मनाती रही
बता दें कि जब मामले की पड़ताल की गई तो सामने आया कि बताए गए नाम की आईडी भी दूसरी महिला के थे. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सबसे पहले आरोपी सत्यनारायण से पूछताछ की तब उसने बताया कि उसके परिचित मध्यप्रदेश के नलखेड़ा निवासी गोकुल से जानकारी मिली थी. पुलिस ने जब गोकुल से भी पड़ताल की तो सामने आया कि महिला को लाने के लिए रमेश और विक्रम ने बताया था.
जानकारी के अनुसार इस मामले में मध्यप्रदेश के शाजापुर निवासी संगीता ही लुटेरी दुल्हन सीमा उर्फ सक्कु को महाराष्ट्र के रामनगर से लेकर आई थी और संगीता ने खुद की आईडी दी थी. ऐसे में कैथून थाना पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में पांचों आरोपियों ने 20-20 हजार रुपए बांट लिए और लुटेरी दुल्हन को 50 हजार रुपए दिए थे.