कोटा. शहर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में रविवार को कोरोना संक्रमण के 5 नए केस सामने आए हैं. बता दें कि ये सभी केस नए इलाकों से आ रहे हैं. जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 635 पर पहुंच चुकी है. वहीं, शनिवार देर रात एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है.
जब से सरकार ने अनलॉक-1 में सब कुछ खोल दिया है तब से शहर के नए इलाकों में भी कोरोना संक्रमण ने पैर पसार लिए हैं. वहीं, रविवार को भी सुबह की रिपोर्ट में 5 नए केस सामने आए हैं. जिसमें 16 वर्षीय किशोरी छावनी से, 16, 18 और 38 वर्षीय महिलाएं सकतपुरा से आई हैं और इसके अलावा एक 34 वर्षीय महिला शिवसागर थेगड़ा से पॉजिटिव आई है. वहीं, शहर में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 635 पर पहुंच गई है.
कैथून निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत...
बता दें कि कोटा में शनिवार की रात कैथून निवासी एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग कैंसर से ग्रसित था. जिसके बाद उसे ज्यादा तकलीफ होने के कारण 22 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे सांस लेने में परेशानी आने पर वेंटिलेटर पर रखा गया. जिसके चलते देर रात को पीड़ित ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- कोटा: दुकान में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने का मामला, 2 गिरफ्तार, 2 नाबालिग निरुद्ध
शनिवार को आए थे 13 मरीज...
गौरतलब है कि शहर में शनिवार को भी 13 कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए थे. ये सभी संक्रमित मरीज शहर के अलग-अलग इलाकों से थे.