कोटा. राजस्थान हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार सुबह सर्वाधिक जयपुर में 134, जोधपुर 119 के बाद कोटा में 73 कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके अलावा बूंदी में 10, बारां में 15 और झालावाड़ में 23 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा सवाई माधोपुर में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.
कोटा और आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार की सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोटा संभाग में 121 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही मौतों का भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: चंबल नदी हादसा: सभी 13 मृतकों के शवों को निकाला गया बाहर, 5 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
814 नए पॉजिटिव केस सामने आए...
प्रदेश में गुरुवार सुबह कोरोना के 814 नए मामले सामने आए. इनमें जयपुर में 134, जोधपुर में 119, कोटा में 73, अजमेर में 49, अलवर में 48, उदयपुर और भीलवाड़ा में 31-31, बीकानेर में 27, झालावाड़ में 23, गंगानगर और भरतपुर में 22-22, नागौर और हनुमानगढ़ में 18-18, सीकर और चूरू में 17-17, पाली और बांसवाड़ा में 16-16, डूंगरपुर और बारां में 15-15, चित्तौड़गढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 13, जालोर और धौलपुर में 12-12, जैसलमेर और बूंदी में 10-10, राजसमंद में 8, टोंक और सिरोही में 7-7, झुंझुनू में 5, सवाई माधोपुर में 3, करौली में 2 पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव की संख्या 108494 पहुंच गई.
वहीं, 7 लोगों की मौत हो गई. इनमें अजमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, जयपुर, झुंझुनू और सीकर में 1-1 की मौत हुई है. इसके अलावा जिले में कुल 8004 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. जिले के एक्टिव केस 2704 केस हैं. गुरुवार को 15 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच हो रही है.