कोटा. शहर के महावीर नगर थाना पुलिस ने एक महिला से ओटीपी के जरिये बैंक खाते से 40 हजार रुपए उड़ाने के आरोप में एक ठग को गिरफ्तार किया है. जिसको न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया.
जानकारी के अनुसार महावीर नगर थर्ड निवासी महिला निर्मला देवी ने 3 अप्रैल को थाने मे मामला दर्ज करवाया था. जिसमें महिला ने बताया कि विवेकानंद नगर निवासी धनकिशोर उर्फ धनेश्वर ने मोबाइल ठीक करवाने के बहाने उसके मोबाइल से बेंक खाते का ओटीपी चुरा लिया था. जिसके बाद आरोपी ने 40 हजार रुपए की रकम उड़ा ली. पुलिस ने इस मामले मे सोमवार को आरोपी धनकिशोर उर्फ धनेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ेंः प्रतापगढ़ ACB टीम की कार्रवाई, 4,000 रुपये की रिश्वत के साथ गिरदावर रंगे हाथों गिरफ्तार
धनकिशोर मूलतः जोधपुर का रहने वाला है. फिलहाल अभी वो कोटा के विवेकानंद नगर में रहता है. महावीर नगर थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि आरोपी से इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
हनीट्रैप में फंसाकर पैसा लूटने वाली गैंग की सरगना गिरफ्तार
लोगों को प्यार भरी बातों में फंसा कर पैसे लूटने वाली एक गैंग की सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने संजीता मीणा नामक महिला को भी गिरफ्तार किया है. यह महिला लोगों को हनी ट्रैप में फंसाती थी और उसके बाद उनसे भारी रकम वसूल करती थी.