कोटा. शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को 4 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें एक रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल है. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक महिला की मौत भी हो गई है. महिला एमबीएस अस्पताल में भर्ती थी, जिसकी जांच रिपोर्ट उसकी मौत के बाद आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वहीं कोटा में 4 नए कोरोना पॉजिटिव आने से मरीजों की सख्या बढ़कर 331 हो गई है, जबिक मौत का आंकड़ा 13 पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 122 नए कोरोना पॉजिटिव केस, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 5,629
बताया जा रहा है कि कोटा मेडिकल कॉलेज के साइकेट्रिक विभाग के फर्स्ट ईयर रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जो मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित हॉस्टल में रह रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे अन्य रेजिडेंट और कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाया गया रेजिडेंट डॉक्टर 5 मई तक मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की सुपर स्पेशियलिटी विंग में संचालित कोविड-19 डेडीकेटेड हॉस्पिटल में ड्यूटी पर था.
यह भी पढ़ें- होटल और पर्यटन पर CORONA की मार...50 हजार होटल कर्मचारियों पर आर्थिक संकट
ड्यूटी के बाद संक्रमित डॉक्टर को क्वॉरेंटाइन करना था, लेकिन वह हॉस्टल में ही क्वॉरेंटाइन किया गया. वहीं इससे दूसरे रेजिडेंट डॉक्टर के भी चपेट में आने का खतरा बना हुआ है. वहीं गुमानपुरा निवासी 65 वर्षीय एक महिला मौत के बाद कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. गुमानपुरा निवासी महिला की तबियत बिगड़ने से उनके परिजन एमबीएस अस्पताल लाए थे, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई थी.