कोटा. जिले में गुरुवार को कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. इनमें बोरखेड़ा एरिया की आदर्श नगर कॉलोनी का निवासी एक नर्सिंग कर्मी भी शामिल है जो कि अरंडखेड़ा प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात था. वह पहले 14 दिन तक सैंपल कलेक्शन टीम में तैनात था. इसके बाद उसे 7 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा गया. 29 जून से मरीज लगातार ड्यूटी कर रहा था. बुधवार को बुखार की शिकायत पर उसने कंसुआ में जाकर कोविड-19 जांच करवाई. जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई, जिसमें वह पॉजिटिव आया है.
बता दें कि नर्सिंग कर्मी सेक्टर की मीटिंग में भी शामिल हुआ था. जिसमें आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बीसीएमएचओ सहित कई चिकित्सक शामिल होते हैं. ऐसे में बीसीएमएचओ ने भी बुधवार को खुद की जांच करवाई है, क्योंकि वह भी नर्सिंग कर्मी के संपर्क में आए थे. साथ ही अन्य संपर्क में आए लोगों की भी लाइन लिस्टिंग तैयार की जा रही है.
सूरत से लौटा RUIDP का सुपरवाइजर भी आया चपेट में...
पॉजिटिव मिले लोगों में गुरुवार को आरयूआईडीपी का एक 38 वर्षीय सुपरवाइजर भी शामिल है, जो कि सूरत से बुधवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस की जरिए कोटा पहुंचा था. स्टेशन पर ही उसका सैंपल लिया गया था. सुपरवाइजर कालातलाब स्थिति एक कालोनी में रहता है. इसके अलावा बालाकुंड निवासी मां-बेटी भी संक्रमित मिली हैं. 12 वर्षीय बेटी को बुखार आने पर उसकी 37 वर्षीय मां दादाबाड़ी सीएचसी पर जांच के लिए उसे लेकर गई थी. यहां दोनों की कोरोना जांच की गई, जिसमें दोनों ही पॉजिटिव आई हैं.
क्वॉरेंटाइन घटाने पर नर्सिंग कर्मियों में आक्रोश...
कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले कई नर्सिंग कर्मी पहले भी संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में अब नर्सिंग कर्मियों में आक्रोश है कि उनका क्वॉरेंटाइन समय घटा दिया गया है. पहले जहां पर 14 दिन उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाता था, अब महज 7 दिन ही किया जा रहा है. साथ ही पहले जहां पर घर से दूर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. यह सुविधा भी हटा दी गई है. इसके चलते उनके परिजनों पर भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें : Corona Update: प्रदेश में 115 नए पॉजिटिव केस, 5 मौत...संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 18,427 पर
थाना स्टाफ व न्यायाधीश की भी हुई कोरोना जांच...
अनंतपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए खेडली फाटक निवासी एक दुष्कर्म का आरोपी भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद उसके संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों और उसे कोर्ट में भी पेश किया गया था. जहां पर न्यायिक अधिकारी और अन्य कार्मिक संपर्क में आए थे. ऐसे में 45 जनों के नमूने लिए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
बता दें कि गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आए चार मामलों को मिलाकर अब तक कोटा जिले में 680 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इसके अलावा बारां जिले के छिपाबड़ोद में दो और बूंदी शहर में एक पॉजिटिव आज सामने आया है.